ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने की सोच रहे युवाओं के लिए महत्वपूर्ण खबर है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की ओर से इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर ग्रेड 2 (आईएमओ ग्रेड. II) के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस स्टार्ट हो चुकी है जो न अंतिम तिथि 17 फरवरी निर्धारित है। कुछ आरक्षित राज्यों के लिए फॉर्म प्राप्त होने की लास्ट डेट 24 फरवरी निर्धारित है।
ऑफलाइन करें आवेदन
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को पूर्ण रूप से भरा हुए फॉर्म के साथ डॉक्युमेंट की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी को अटैच करना है और इसे स्पीड पोस्ट के माध्यम से द ज्वाइंट डायरेक्टर (रिक्रूटमेंट), ईएसआई कारपोरेशन, पंचदीप भवन, सीआईडी मार्ग, नई दिल्ली 110002 पर भेज देना है।
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का एमबीबीएस डिग्री प्राप्त की हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज एग्जामिनेशन 2024 में भाग लिया हो और उसका नाम प्रतिभा सेतु पोर्टल पर नामांकित होना चाहिए। 1 अगस्त 2024 को ध्यान में रखकर अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
कितना मिलेगा वेतन
इस भर्ती में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को पे लेवल 10 के अनुसार 56,100 से लेकर 1,77,500 रुपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जायेगा।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर ग्रेड 2 के 225 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से कैटेगरी के अनुसार एससी के लिए 64, एसटी के लिए 43, ओबीसी के लिए 33, ईडब्ल्यूएस के लिए 22 और अनरिजर्व के लिए 63 पद आरक्षित हैं। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

