World's first weekly chronicle of development news

एपल के पहले एआई फोन 16 के पीछे हमारे इंजीनियर्स का ब्रेन

Apple's India sales
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल के स्मार्टफोन आईफोन 16 की चर्चा दुनियाभर में हो रही है। इस आईफोन के निर्माण में भारतीय मूल के तीन इंजीनियर्स की भूमिका बेहद अहम रही है। प्रोडक्ट मैनेजर पीयूष प्रतीक, कैमरा हार्डवेयर इंजीनियरिंग मैनेजर पॉलोम शाह और सिलिकॉन इंजीनियरिंग ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट श्रीबालन संथानम आईफोन 16 के निर्माण में शुरुआत से ही जुड़े रहे। इन व्यक्तियों ने फोन की अत्याधुनिक एआई तकनीक को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

पीयूष प्रतीक ः कैमरा कंट्रोल बनाया, दिल्ली आईआईटी गोल्ड मेडलिस्ट रहे पीयूष प्रतीक ने आईफोन 16 सीरीज में एडवांस कैमरा कंट्रोल इंट्रोड्यूज किया है। इस फोन में एक डेडिकेटेड कैमरा कंट्रोल बटन है। एक सिंगल प्रेस फोटो कैप्चर करता है जबकि स्लाइडिंग से जूम एडजस्ट होता है। इसके अलावा बटन को दो बार दबाने से मोड या सेटिंग्स के बीच स्विचिंग कर सकते हैं। इस फीचर के पीछे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रतीक आईआईटी दिल्ली से गोल्ड मेडलिस्ट हैं।

पॉलोम शाह : कैमरा डिजाइन इंटर्न से शुरुआत की थी, अब टीम लीडर हैं पॉलोम शाह। उन्होंने एपल में कैमरा डिजाइन इंटर्न के रूप में शुरुआत की थी। इसके बाद वे आईफोन के वाइड और टेलीफोटो कैमरा डिजाइन की देखरेख करने वाली टीम के लीडर बन गए। वह वर्तमान में कैमरा हार्डवेयर इंजीनियरिंग मैनेजर हैं। एपल में शामिल होने से पहले, शाह ने ब्लैकबेरी और लिट्रो (गूगल का हिस्सा) में काम किया। उन्होंने 2015 में वाटरलू यूनिवर्सिटी से मेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन डिग्री हासिल की।

श्रीबालन संथानम ः 35 साल से सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं संथानम वर्तमान में एप के ए-सीरीज प्रोसेसर डेवलप करने वाली टीम को लीड करते हैं। 2008 में एपल से जुड़े, जब कंपनी ने चिप निर्माता पीए सेमी का अधिग्रहण किया। पीए सेमी की तकनीक ही आईफोन के प्रोसेसर में लगती है।
संथानम पीए सेमी में डिजाइन इंजीनियरिंग के वाइस प्रेसिडेंट थे। वे 1990 से सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री से जुड़े हैं। उन्होंने इलेक्टि्रकल इंजीनियरिंग की मास्टर्स डिग्री अन्ना यूनिवर्सिटी चेन्नई से हासिल की है।

Exit mobile version