Site icon World's first weekly chronicle of development news

आउटसोर्सिंग कर्मियों को 18 हजार तक मानदेय

India’s job market to expand by 22 pc, shows WEF study
ब्लिट्ज ब्यूरो

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह बजट सनातन संस्कृति की सर्वे भवन्तु सुखिनः की अवधारणा के अनुरूप गरीब, अन्नदाता, किसान, युवा और महिला उत्थान को समर्पित है। बजट में वंचितों को वरीयता दी गई है। उन्होंने आउटसोर्सिंग पर रखे जाने वाले लाखों कर्मियों का मानदेय हर महीने न्यूनतम 16,000 से बढ़ाकर 18,000 रुपये करने का एलान किया।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मियों की भर्ती सीधे एजेंसियों के माध्यम से न कर निगम के माध्यम से की जाएगी। इसके लिए आउटसोर्सिंग भर्ती निगम बनेगा। मुख्यमंत्री योगी ने दूसरी बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि संविदा पर रखे गए कर्मियों को पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज दिया जाएगा। इसके लिए ऐसे कर्मियों का मुख्यमंत्री जनआरोग्य आयुषमान कार्ड बनवाया जाएगा। प्रदेश में मौजूदा समय 80 सरकारी विभागों में 1,91,644 संविदा और आउटसोर्सिंग पर रखे गए कर्मी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में रोजगार की संभावनाएं और बढ़ीं हैं। आठ सालों में लगभग 45 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिनसे 60 लाख नौकरियों के अवसर सृजित हुए हैं।

Exit mobile version