इस्लामाबाद। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने पाकिस्तान को खराब शिक्षा प्रणाली को सुधारने के लिए भारत की योजना उल्लास को अपनाने की सलाह दी है। एडीबी ने कहा कि इससे उसके नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण मिलेगा। उल्लास योजना को भारत सरकार द्वारा पिछले वर्ष जुलाई में निरक्षरों और औपचारिक स्कूली शिक्षा से वंचित वयस्कों की सहायता के लिए शुरू किया गया था।
एडीबी ने यह टिप्पणी पाकिस्तान द्वारा अपनी शिक्षा प्रणाली में सुधार लाने तथा स्कूल न जाने वाले बच्चों को शिक्षा देने के लिए वित्तीय सहायता का अनुरोध किए जाने के जवाब में की है। एडीबी ने सिफारिशकी है कि सरकार एक रणनीतिक और बहु-हितधारक दृष्टिकोण अपनाए तथा भारत सरकार की नई केंद्र प्रायोजित उल्लास जैसी योजनाओं को लागू करे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी के लिए शिक्षा के सभी पहलुओं को शामिल करते हुए पांच वर्ष की अवधि के लिए नई केंद्र प्रायोजित योजना उल्लास को मंजूरी दी थी। पाकिस्तान के योजना आयोग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि देश की शिक्षा प्रणाली ठीक नहीं है।
भारत की शिक्षा प्रणाली को अपनाए पाकिस्तान : एडीबी

