Site icon World's first weekly chronicle of development news

160 वर्षों में एचएसबीसी की पहली महिला सीएफओ होंगी पैम कौर

Pam Kaur will be the first female CFO of HSBC in 160 years
ब्लिट्ज ब्यूरो

मुंबई। ग्लोबल बैंकिंग कंपनी एचएसबीसी ने पैम कौर को अपना नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) बनाया है। पंजाब से ताल्लुक रखने वाली पैम एचएसबीसी के 160 साल के इतिहास में पहली महिला सीएफओ होंगी। अगले साल एक जनवरी से कंपनी की सीएफओ के तौर पर काम देखेंगी। वे जॉर्ज एल्हेडरी की जगह लेंगी, जिन्हें इस साल की शुरुआत में कंपनी का सीईओ बनाया गया है।

60 साल की पैम कौर इससे पहले कंपनी में चीफ रिस्क एंड कंप्लायंस ऑफिसर के पद पर थीं। वे एचएसबीसी से 2013 में जुड़ी थीं और इंटरनल ऑडिट सेक्शन की ग्रुप हेड के तौर पर काम शुरू किया था। उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से एमबीए और बीकॉम (ऑनर्स) किया है। वे इंग्लैंड और वेल्स में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की फेलो रही हैं।

उन्होंने अपने चार दशक के करिअर के दौरान डॉयचे बैंक, रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड, लॉयड्स टीएसबी और सिटीग्रुप जैसी तमाम अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग कंपनियों के साथ काम किया है। वह एबीआरडीएन पीएलसी में एक नॉन एग्जीक्यूटिव डॉयरेक्टर के तौर पर भी काम करती हैं।

Exit mobile version