Site icon World's first weekly chronicle of development news

बीजेपी के पराग शाह सबसे अमीर कैंडिडेट

Parag Shah is the richest candidate of BJP
ब्लिट्ज ब्यूरो

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की जांच में 700 पर्चे निरस्त किए गए हैं। नामांकन पत्रों की जांच के बाद अब नाम वापसी की प्रक्रिया शुरू होगी लेकिन महाराष्ट्र चुनावों में बीजेपी के पराग शाह सबसे अमीर कैंडिडेट बनकर उभरे हैं।

2019 में घाटकोपर ईस्ट से पहली बार जीते पराग शाह की संपत्ति में बीते पांच सालों में 575 फीसदी का इजाफा हुआ है। पराग शाह ने घाटकोपर पूर्व से दाखिल किए गए अपने नामांकन पत्र में उनकी कुल संपत्ति 3383.06 करोड़ रुपये है। पराग शाह पिछली बार 53,319 वोटों के अंतर से विजयी हुए थे।

पांच साल पहले कितनी थी संपत्ति
2019 के विधानसभा चुनावों में उन्होंने अपनी संपत्ति 550.62 करोड़ रुपये बताई थी। पराग शाह का दावा है कि वह 50 फीसदी धन दान करते हैं पराग शाह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं एक ईमानदार उम्मीदवार हूं। यहां तक कि मेरे दुश्मनों ने भी कभी यह दावा नहीं किया कि मैं ईमानदार नहीं हूं। पराग शाह रियल एस्टेट के क्षेत्र में सक्रिय हैं। वे पेशे से बिल्डर हैं। वह पूर्व में बीएमसी के पार्षद यानी नगर सेवक भी रह चुके हैं। पराग शाह ने 2017 में वार्ड संख्या 132 से जीत हासिल की थी।

खुद को क्या मानते हैं शाह
शाह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एक आदमी की संपत्ति उसका धन नहीं, बल्कि उसकी भावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि कई लोगों के पास धन होता है, लेकिन मुझे उसका सदुपयोग करने की इच्छा है। मैं मानता हूं कि भगवान ने मुझे सब कुछ दिया है, देश ने मुझे सब कुछ दिया है, इसलिए मुझे भी कुछ देना चाहिए। मैं एक नेता, एक व्यापारी और एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हूं। मैं अपनी बचत का 50 फीसदी से ज्यादा हिस्सा समाज सेवा के लिए देता हूं। पराग शाह उस्मानिया विश्वविद्यालय से वाणिज्य स्नातक हैं।

Exit mobile version