ब्लिट्ज ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से अब पार्ट-टाइम पीएचडी की सुविधा मिलेगी। यूनिवर्सिटी की अकादमिक परिषद (ए.सी.) की बैठक में उच्च शिक्षा और शोध के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण और दूरगामी निर्णय लिए गए, जिनका लाभ हजारों छात्रों को मिलेगा। कुलपति आचार्य महावीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में विश्वविद्यालय के 37 सदस्य, वरिष्ठ अधिकारी, विभागाध्यक्ष और विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य शामिल हुए।
बैठक में सबसे अहम निर्णय यूजीसी नियमों के अनुरूप विश्वविद्यालय में पार्ट-टाइम पीएचडी शुरू करने को मंजूरी देना रहा। इससे नौकरी के साथ शोध करने वाले विद्यार्थियों को बड़ा अवसर मिलेगा। इसके साथ ही दूरवर्ती शिक्षा से अध्ययनरत स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्रों के लिए डिग्री पूरी करने की अवधि को दोगुना करने की स्वीकृति दी गई, जिससे पढ़ाई बीच में छूट जाने या विलंब होने के कारण परेशान छात्रों को राहत मिलेगी।

