Site icon World's first weekly chronicle of development news

एमपी में शुरू हो रही है ‘पार्थ योजना’

'Partha Yojana' is starting in MP
ब्लिट्ज ब्यूरो

भोपाल। मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। खेल एवं युवा विभाग की तरफ ‘पार्थ’ योजना की शुरुआत की गई है। पार्थ योजना के तहत प्रदेश के युवाओं को आर्मी, पुलिस और अर्द्ध सैनिक बलों में भर्ती के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें युवाओं को फिजिकल और प्रैक्टिल ट्रेनिंग दी जाएगी। इसकी शुरुआत आठ जनवरी को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की।

मध्य प्रदेश के युवा एवं खेल मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि हम लोग युवा कल्याण के लिए तत्पर हैं। हमारे प्रदेश में बड़ी संख्या युवा आर्मी और पुलिस की तैयारी करते हैं। इसे देखते हुए पीएआरटीएच यानी ‘पार्थ’ (पुलिस आर्मी रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग एंड हुनर) योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत प्रदेश के युवाओं को आर्मी और पुलिस में भर्ती के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। फिजिकल के साथ-साथ उन्हें टेस्ट की तैयारी भी कराई जाएगी।
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि इस योजना की शुरुआत अभी संभागीय स्तर पर हुई है। संभाग स्तर पर हमारे पास बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर है।

उन जगहों पर प्रदेश के युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए ट्रेनर भी होंगे। उन्हें ट्रेंड करने के लिए हमारे एक्सपर्ट होंगे।

मामूली शुल्क लगेगा
हालांकि युवकों को यह ट्रेनिंग फ्री में नहीं दी जाएगी। मंत्री ने कहा कि संभागीय स्तर पर दाखिले की सीमा अभी तय नहीं हुई है। व्यवस्थाओं के आधार पर फैसला होगा। हालांकि हम छात्रों की लिमिट अभी तय नहीं करेंगे। अधिक से अधिक छात्रों को समाहित किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग के लिए छात्रों से एक मामूली राशि भी ली जाएगी। वहीं, यह राशि कितनी होगी, यह तय नहीं है।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए यूथ पोर्टल लॉन्च किया जाएगा। इस पोर्टल पर छात्र अपनी जानकारी अपलोड करेंगे।

Exit mobile version