Site icon World's first weekly chronicle of development news

जल्द डिपो से जुड़ेगा पटना मेट्रो कॉरिडोर

Patna metro corridor will soon be connected to the depot
ब्लिट्ज ब्यूरो

पटना। बिहार की राजधानी पटना मेट्रो का पहला कॉरिडोर जल्द ही अपने डिपो से जुड़ जाएगा। 15 अगस्त तक चालू होने की उम्मीद वाले इस कॉरिडोर में आईएसबीटी, जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी स्टेशन शामिल हैं। न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल स्टेशन के आगे से डिपो तक एक रैंप बनाया जा रहा है। इस रैंप पर पिलर के ऊपर गर्डर लगाने का काम शुरू हो गया है। डिपो के अंदर पटरियां बिछाने का काम भी तेज़ी से चल रहा है। इसके अलावा, कई स्टेशनों पर निर्माण कार्य प्रगति पर है।

इसी कॉरिडोर में चलेगी पहली मेट्रो पटना मेट्रो के दोनों कॉरिडोर की ट्रेनों की मरम्मत और रखरखाव इसी डिपो में होगा। इसलिए आईएसबीटी स्टेशन के आगे एलिवेटेड लाइन को रैंप के ज़रिए नीचे लाकर डिपो से जोड़ा जा रहा है। रैंप का निर्माण पूरा हो चुका है और अब इसे आईएसबीटी मेट्रो लाइन से जोड़ने का काम शुरू हो गया है। इससे पहला कॉरिडोर सीधे डिपो से जुड़ जाएगा। इसके बाद रैंप और एलिवेटेड लाइन पर पटरियां बिछाने का काम शुरू होगा।

मेट्रो स्टेशनों का ढांचा तैयार करना शुरू
आईएसबीटी, जीरो माइल और भूतनाथ मेट्रो स्टेशनों पर ढांचा तैयार करने का काम शुरू हो गया है। मलाही पकड़ी स्टेशन का भवन लगभग बनकर तैयार है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) इन स्टेशनों के बीच निर्माण कार्य कर रही है। राज्य सरकार ने डीएमआरसी को 15 अगस्त तक पहला कॉरिडोर चालू करने का निर्देश दिया है।

जाम से मुक्ति दिलाएगी पटना मेट्रो
यह कॉरिडोर पटना के लोगों के लिए एक बड़ी सुविधा होगी। इससे यातायात की समस्या कम होगी और लोगों को आने-जाने में आसानी होगी। मेट्रो सेवा शुरू होने से शहर के विकास को भी गति मिलेगी। इस परियोजना से रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।

प्रदूषण भी होगा कम
इसके अलावा, मेट्रो सेवा पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद होगी। इससे प्रदूषण कम होगा और शहर की हवा साफ होगी। यह एक सतत विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पटना मेट्रो शहर के लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में मदद करेगी। पटना मेट्रो का पहला चरण जल्द ही पूरा होने वाला है।

इससे पटना के लोगों को आधुनिक परिवहन सुविधा मिलेगी। यह परियोजना शहर के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगी। इससे शहर की तस्वीर बदल जाएगी।

Exit mobile version