Site icon World's first weekly chronicle of development news

देश में पहली बार गिग वर्कर्स के लिए पेंशन

Pension for gig workers for the first time in the country
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी (पीएफआरडीए) ने देश में अपनी तरह का पहला कदम उठाते हुए करीब 5000 ड्राइवरों के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) लॉन्च किया है। पीएफआरडीए ने गोवामाइल्स और एचडीएफसी पेंशन फंड के साथ मिलकर गोवा के ड्राइवर समुदाय के लिए यह कदम उठाया है।
वित्त मंत्रालय ने बताया कि स्कीम शुरू करने के समारोह में 50 ड्राइवरों को परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर दिए गए। गोवामाइल्स सभी ड्राइवरों के एनपीएस अकाउंट में अंशदान करेगी। पीएफआरडीए के चेयरमैन एस रमन ने कहा कि सुरक्षित रिटायरमेंट के लिए बचत जल्द शुरू करना और वित्तीय अनुशासन बनाए रखना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘बुजुर्ग होने से पहले अमीर बनें। कंपाउंडिंग में बहुत ताकत है और अगर शुरू में ही इसका उपयोग किया जाए तो छोटी सी बचत भी बड़े रिटायरमेंट फंड में बदल सकती है। एनपीएस को इसी सिद्धांत पर बनाया गया है।’
‘रिटायरमेंट प्लानिंग क्यों है जरूरी?
एचडीएफसी पेंशन फंड के सीईओ श्रीराम अय्यर ने कहा कि सभी लोगों के लिए रिटायरमेंट प्लानिंग जरूरी है, साथ ही कस्टमर फ्रेंडली फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट्स सबको मिलें, यह भी महत्वपूर्ण है। इसके अलावा एचडीएफसी पेंशन फंड ने जोमाटो के साथ मिलकर इसके डिलीवरी पार्टनर्स के लिए एनपीएस प्लेटफॉर्म वर्कर्स मॉडल शुरू किया है।

Exit mobile version