Site icon World's first weekly chronicle of development news

पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए यूएई के राष्ट्रपति का किया स्वागत

PM Modi breaks protocol to welcome UAE President
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान भारत पहुंचे जिनका स्वागत खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि वह शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का स्वागत करके खुद एयरपोर्ट पहुंचे।
पीएम मोदी ने स्वयं की आगवानी
पीएम मोदी ने X पर फोटो आगवानी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘अपने भाई, यूएई के राष्ट्रपति महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट गया। उनकी यह यात्रा दिखाती है कि वह भारत-यूएई की मजबूत दोस्ती को कितनी अहमियत देते हैं। हमारी बातचीत का इंतजार है।’ बहरहाल, मध्य पूर्व में चल रही भारी उथल-पुथल के बीच उनका यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है, हालांकि यह बहुत ही छोटा महज दो घंटे का रहा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक की और बातचीत खत्म होते ही शाम 6 बजे के आसपास दिल्ली से रवाना हो गए।
मुलाकात छोटी, एजेंडा बड़ा
सूत्रों के मुताबिक, भले ही यह मुलाकात वक्त के हिसाब से छोटी रही, लेकिन इसका एजेंडा काफी बड़ा था। दोनों नेताओं के बीच व्यापार, निवेश, रक्षा सहयोग और ऊर्जा सुरक्षा जैसे मुद्दों पर बात हुई। इसके अलावा, बैठक में मिडिल ईस्ट के मौजूदा नाजुक हालात पर भी गंभीर चर्चा हुई । इसमें खास तौर पर ईरान और अमेरिका के बिगड़ते रिश्ते, यमन मुद्दे पर सऊदी अरब और यूएई के बीच का तनाव और गाजा की राजनीतिक स्थिति शामिल रही। विदेश मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रपति बनने के बाद शेख नाहयान का यह तीसरा भारत दौरा था और पिछले 10 सालों में वे पांच बार यहां आ चुके हैं। साल 2022 में हुए आर्थिक समझौते (सीईपीए) के बाद से दोनों देशों के व्यापारिक रिश्ते काफी मजबूत हुए हैं।

Exit mobile version