Site icon World's first weekly chronicle of development news

पीएम मोदी ने दी महाराष्ट्र को करोड़ों की सौगात

modi india
ब्लिट्ज ब्यूरो

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये राज्य में 11,200 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने जिला न्यायालय से स्वारगेट तक पुणे मेट्रो के पहले चरण (फेज-1) और अपग्रेडेड सोलापुर एयरपोर्ट समेत कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके अलावा बिडकिन औद्योगिक क्षेत्र को राष्ट्र को समर्पित किया।

इसके अलावा उन्होंने भिडेवाड़ा में क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले के बालिका विद्यालय के स्मारक की आधारशिला रखी। इससे पहले पीएम मोदी को 26 सितंबर को 11 हजार 200 करोड़ रुपये से ज्यादा लागत की इन परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करना था। पुणे और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण पीएम मोदी ने महाराष्ट्र का अपना दौरा रद्द कर दिया था। प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर कहा कि ये परियोजनाएं महाराष्ट्र के विकास के नए अध्याय की साक्षी बन रही है।

जिला न्यायालय से स्वारगेट तक पुणे मेट्रो सेक्शन का उद्घाटन

इस अवसर पर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि इन परियोजनाओं से शहरी विकास को बढ़ावा मिलेगा और लोगों के लिए ‘जीवन को आसान’ बनाने में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा। पीएम मोदी ने पुणे मेट्रो रेल परियोजना (फेज-1) के पूरा होने पर कहा कि अब इस मार्ग पर मेट्रो ट्रेनें चलेंगी। भूमिगत खंड (अंडरग्राउंड सेक्शन) की लागत लगभग 1,810 करोड़ रुपये है।

पुणे मेट्रो फेज-1 की आधारशिला रखी
इसके अलावा प्रधानमंत्री ने स्वारगेट-कात्रज एक्सटेंशन ऑफ पुणे मेट्रो फेज-1 की आधारशिला भी रखी। इसकी लागत लगभग 2,955 करोड़ रुपये होगी। यह 5.46 किमी लंबा दक्षिणी विस्तार पूरी तरह से अंडरग्राउंड है और इसमें मार्केट यार्ड, पद्मावती और कात्रज (कटराज) तीन स्टेशन होंगे।

– परियोजनाएं बन रहीं महाराष्ट्र के विकास के नए अध्याय की साक्षी
– बिडकिन औद्योगिक क्षेत्र देश को किया समर्पित
– जिला न्यायालय से स्वारगेट तक पुणे मेट्रो का शुभारंभ
– परियोजनाओं पर 11200 करोड़ रुपये होंगे खर्च

सावित्रीबाई फुले ने लड़कियों के लिए शिक्षा के द्वार खोले
पुणे के भिड़ेवाड़ा में क्रांतीज्योती सावित्रीबाई फुले के पहले बालिका विद्यालय के स्मारक की आधारशिला रखते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश की आजादी से पहले सामाजिक परिस्थितियां ऐसी थीं कि गरीबों के साथ भेदभाव किया जाता था। ऐसे में लड़कियों के लिए शिक्षा प्राप्त करना बहुत कठिन था। सावित्रीबाई फुले उन प्रतिष्ठित लोगों में से थीं जिन्होंने लड़कियों के लिए शिक्षा के द्वार खोले।

सोलापुर एयरपोर्ट का किया उद्घाटन
इसके अलावा पीएम मोदी ने सोलापुर एयरपोर्ट का उद्घाटन भी किया। इससे कनेक्टिविटी में सुधार होगा। इससे सोलापुर पर्यटकों, व्यापारिक यात्रियों और निवेशकों के लिए अधिक सुलभ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा टर्मिनल भवन को सालाना लगभग 4.1 लाख यात्रियों की सेवा के लिए पुनर्निर्मित किया गया है।

Exit mobile version