Site icon World's first weekly chronicle of development news

अयोध्या से चित्रकूट नई वंदे भारत चलाने की तैयारी

Vande Bharat
ब्लिट्ज ब्यूरो

लखनऊ। अयोध्या से चित्रकूट के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी है। इस बाबत रेलवे बोर्ड की ओर से उत्तर रेलवे मुख्यालय को पत्र भेजकर फीजिबिलिटी रिपोर्ट मांगी गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि जनवरी में अयोध्या-चित्रकूट वंदे भारत एक्सप्रेस पटरी पर उतर आएगी।
मर्यादापुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के जीवन से जुड़ी जगहों तक श्रद्घालुओं की आवाजाही आसान बनाने के उद्देश्य से वंदे भारत एक्सप्रेस के नेटवर्क से जोड़ने की तैयारी चल रही है। इसके तहत भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम(आईआरसीटीसी) की रामायण यात्रा भी शुरू की गई है।
इसी बीच उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भेजकर अयोध्या से चित्रकूट धाम के लिए वंदे भारत चलाने की मांग की। इस पर रेलवे बोर्ड ने उत्तर रेलवे मुख्यालय को पत्र लिखकर अयोध्या से लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, हमीरपुर के रास्ते चित्रकूट धाम के लिए वंदे भारत चलाने के लिए फीजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने को कहा है।
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन की ओर से इस वंदे भारत ट्रेन के लिए रूट, समय सारिणी वगैरह इस महीने के अंत तक तय कर लेने की योजना है। वहीं जनवरी में उत्तर रेलवे को वंदे भारत ट्रेन मिल जाएगी और अयोध्या-चित्रकूट वंदे भारत ट्रेन पटरी पर उतर आएगी। रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी के मुताबिक जनवरी में यह ट्रेन दौड़ाने की तैयारी है। सांसद साक्षी महाराज के आग्रह पर ही लखनऊ-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस और पटना-कोटा एक्सप्रेस का ठहराव उन्नाव स्टेशन पर दिया जा चुका है।

Exit mobile version