Site icon World's first weekly chronicle of development news

गुजरात में फिर कई धार्मिक संरचनाओं पर बुलडोजर एक्शन की तैयारी

Preparations underway for bulldozer action on several religious structures in Gujarat

अहमदाबाद। गुजरात में एकबार फिर बड़ी संख्या में धार्मिक संरचनाओं पर बुलडोजर एक्शन का खतरा मंडराने लगा है। गुजरात सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर कई अवैध धार्मिक संरचनाओं को 458 नोटिस जारी किए हैं। गुजरात सरकार का कहना है कि उक्त नोटिस सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुपालन में जारी किए गए हैं। यह जानकारी गुजरात सरकार की ओर से हाईकोर्ट को दी गई है। वहीं अदालत ने कहा कि गुजरात सरकार प्रभावी कदम उठा रही है।

मुख्य न्यायाधीश सुनीता अग्रवाल की खंडपीठ ने एक आदेश में कहा कि राज्य सरकार ने दिशानिर्देशों को लागू करने के लिए काफी प्रभावी कदम उठाए हैं। सार्वजनिक सड़कों, सार्वजनिक पार्कों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अनधिकृत धार्मिक संरचनाओं को 458 नोटिस जारी किए गए हैं।

राज्य सरकार ने गुजरात हाईकोर्ट को बताया कि लोगों में जागरूकता के लिए स्थानीय समाचार पत्रों में 2,607 नोटिस प्रकाशित किए गए थे। गुजरात सरकार ने उच्च न्यायालय को बताया कि सार्वजनिक जगहों से अनधिकृत धार्मिक संरचनाओं को हटाने के लिए स्थानीय धार्मिक प्रमुखों को भी जागरूक किया गया। गुजरात हाई कोर्ट ने 2006 में वडोदरा नगर निगम की ओर से सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण करने वाली धार्मिक संरचनाओं को हटाने के लिए चलाए गए अभियान पर स्वतः संज्ञान लिया था।

Exit mobile version