Site icon World's first weekly chronicle of development news

राजनाथ ने रक्षा मंत्रालय की हिंदी पत्रिका ‘सशक्त भारत’ का किया विमोचन

Rajnath released the Hindi magazine 'Sashakt Bharat' of the Ministry of Defense
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यहां रक्षा मंत्रालय की द्विवार्षिक हिंदी पत्रिका ‘सशक्त भारत’ के प्रथम संस्करण का विमोचन किया। इस पत्रिका में सशस्त्र बलों के कर्मियों की वीरता, देशभक्ति तथा बलिदान पर कविताएं और मंत्रालय के कर्मियों द्वारा लिखे गए सरकार की नीतियों पर लेख शामिल हैं।

रक्षा मंत्री ने हिंदी को बढ़ावा देने के लिए रक्षा मंत्रालय के राजभाषा विभाग के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने हिंदी को अपनाने और इसके प्रयोग को बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया तथा भाषा को भारत के सामाजिक और सांस्कृतिक ताने-बाने को जोड़ने वाला सूत्र बताया। ‘सशक्त भारत’ पत्रिका का उद्देश्य रक्षा मंत्रालय के कर्मियों की रचनात्मक प्रतिभा को सामने लाना और उन्हें हिंदी में अपने दैनिक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करना है। पत्रिका का ई-संस्करण रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Exit mobile version