Site icon World's first weekly chronicle of development news

कड़ाके की सर्दी में गुनगुने पानी से नहा रहे रामलला

Ram Lalla bathing in lukewarm water in the harsh winter.
ब्लिट्ज ब्यूरो

अयोध्या। राम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु रामलला को ठंड से बचाने के लिए हीटर लगाने के साथ ही गुनगुने जल से स्नान करवाया जा रहा है। पुजारियों के अनुसार रामलला को रात के समय रजाई भी ओढ़ाई जा रही है। वहीं, भोग में पूड़ी-सब्जी के अलावा केसर युक्त दूध, देशी घी से बना हलवा परोसा जा रहा है।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट रामलला को ठंड से बचाने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है। रामलला के स्नान और अभिषेक में अब गुनगुने पानी का उपयोग किया जा रहा है, ताकि मौसम के प्रभाव से उनकी दिव्य सेवा प्रभावित न हो। भोग राग व्यवस्था में भी मौसमी बदलाव किए गए हैं।
श्रीरामवल्लभाकुंज में अंगीठी के साथ भगवान को ब्लोअर की गर्म हवा प्रदान की जा रही है। हनुमानगढ़ी में विराजे बजरंग बली को रजाई ओढ़ाई जा रही है। पुजारी रमेशदास बताते हैं कि हनुमान जी को रबड़ी, पूड़ी, देसी घी का हलवा और खीर आदि का भोग लगाया जा रहा है।

Exit mobile version