Site icon World's first weekly chronicle of development news

केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों में 14967 पदों पर भर्ती

Now women and reserved candidates will be considered passed on 82 marks in CTET and TET
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों में टीचिंग और नॉन टीचिंग के 14967 पदों पर भर्ती निकाली गई है। विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
भर्ती की खास बातें
कुल 14967 वैकेंसी में 9126 पद केंद्रीय विद्यालय और 5841 पद नवोदय विद्यालय में हैं।
केंद्रीय विद्यालय भर्ती
प्रिंसिपल – 134
वाइस प्रिंसिपल – 58
असिस्टेंट कमिश्नर ग्रुप ए – 08
पीजीटी – 1465
टीजीटी – 2794
लाइब्रेरियन – 147
पीआरटी (स्पेशल •एजुकेटर, पीआरटी, पीआरटी म्यूजिक) – 3365
नॉन टीचिंग पद (एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, फाइनेंस ऑफिसर, असिस्टेंट इंजीनियर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, स्टेनो ग्रेड 1, स्टेनो ग्रेड 2)- 1155
कुल – 9126

नवोदय स्कूल भर्ती
प्रिंसिपल – 93
असिस्टेंट कमिश्नर (एकेडमिक) ग्रुप ए – 09
पीजीटी – 1513
पीजीटी (मॉडर्न इंडियन लैंग्वेज) – 18
टीजीटी – 2978
टीजीटी (थर्ड लैंग्वेज) – 443
नॉन-टीचिंग पद (जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट हेडक्वार्टर व आरओ कैडर, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट जेएनवी कैडर, लैब अटेंडेंट, एमटीएस हेडक्वार्टर व आरओ कैडर) -787
कुल – 5841

अधिकतम आयु सीमा
न्यूनतम आयुः 18 वर्ष (सभी पद)
प्राइमरी टीचरः अधिकतम 30 वर्ष
टीजीटी टीचरः अधिकतम 35 वर्ष
पीजीटी टीचरः अधिकतम 40 वर्ष
वाइस प्रिंसिपल : 35-45 वर्ष
प्रिंसिपलः 35-50 वर्ष
असिस्टेंट कमिश्नर अधिकतम 50 वर्ष
एससी व एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

पीआरटी (प्राइमरी टीचर)
पद के लिए योग्यता
कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10+2 इंटर और प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (डीएलएड) या बी.एल.एड और सीटीईटी पेपर। परीक्षा पास हो।

जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट
पद के लिए योग्यता
12वीं पास एवं 30 शब्द प्रति मिनट इंग्लिश टाइपिंग या 25 शब्द प्रति मिनट हिंदी टाइपिंग।
एमटीएस – 10वीं पास।
एग्जाम पैटर्न
एनवीएस एमटीएस को छोड़कर केवीएस व एनवीएस के सभी पदों के लिए टियर-1 परीक्षा पैटर्न कॉमन होगा।
टियर-1 दो घंटे का ओएमआर बेस्ट मल्टीपल चॉइस प्रश्न वाला होगा। प्रत्येक प्रश्न तीन अंक का होगा।
प्रत्येक गलत उत्तर पर एक अंक काटा जाएगा।
भाग-। सामान्य तर्कशक्ति 20 60
भाग-।। संख्यात्मक योग्यता 20 60
भाग-III बुनियादी कंप्यूटर साक्षरता 20 60
भाग-IV सामान्य ज्ञान 20 60
भाग-V भाषा दक्षता (अंग्रेजी) 10 30
भाग-VI भाषा दक्षता (आधुनिक भारतीय भाषा) 10 30
कुल 100 300
उम्मीदवारों को हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु या उर्दू में से एक भाषा का चयन करना होगा, और इस चयन को बाद में बदला नहीं जा सकता।

एनवीएस मल्टी-टास्किंग स्टाफ
के लिए टियर-1 पैटर्न
भाग-। सामान्य जागरूकता और समसामयिक मामले 20 60
भाग-1| कंप्यूटर संचालन का बुनियादी ज्ञान 40 120
भाग-III भाषा दक्षता (अंग्रेजी) 20 60
भाग-IV भाषा दक्षता (आधुनिक भारतीय भाषा) 20 60
कुल 100 300
गलत उत्तरों पर एक अंक काटा जाएगा, जबकि अनुत्तरित प्रश्नों पर कोई दंड नहीं होगा।
आवेदन का लिंक
यहां पढ़ें पूरा नोटिफिकेशन

आवेदन फीस
असिस्टेंट कमिश्नर / प्रिंसिपल / वाइस प्रिंसिपल पदों के लिए-
सामान्य (यूआर) / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: 2800 रुपये
सीनियर / जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, जेएसए, लैब अटेंडेंट, एमटीएस पदों के लिए
सामान्य (यूआर)/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 1700
पीजीटी / टीजीटी / पीआरटी एवं अन्य पर्दों के लिए
सामान्य (यूआर) / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: 2000
सभी पदों के लिए (एससी, एसटी, दिव्यांग) – 500 रुपये
शुल्क भुगतान डेबिट / क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग/अन्य ऑनलाइन माध्यमों से ही करें।

Exit mobile version