Site icon World's first weekly chronicle of development news

एमपी में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2117 पदों पर निकली भर्ती

Recruitment for 2117 posts of Assistant Professor in MP
ब्लिट्ज ब्यूरो

भोपाल। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 2117 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए 27 फरवरी से https://mppsc.mp. gov.in या www.mponline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 मार्च है। उम्मीदवार संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट और यूजीसी/स्लेट / सेट पास होना चाहिए।

आयुसीमा- 18 वर्ष से 40 वर्ष। जो एमपी के निवासी नहीं हैं, उनके लिए अधिकतम आयुसीमा 33 वर्ष तय की गई है।

योग्यता
– संबंधित विषय से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ।
– अभ्यर्थियों का यूजीसी नेट / स्लेट/सेट पास हो। ध्यान रखें कि मध्य प्रदेश सेट परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे, अन्य राज्यों के सेट या स्लेट पास एप्लाई नहीं कर सकते।
– 11 जुलाई 2009 से पहले पीएचडी में पंजीकृत उम्मीदवारों को नेट या सेट से छूट है।
वेतनमान – एकेडमिक पे लेवल-10 के अनुसार 57,700 रुपए प्रतिमाह।
असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों एकेडमिक पे लेवल-10 के मुताबिक 57,700 रुपये प्रति माह वेतन वेतन दिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा और इंटरव्यू ।
आवेदन शुल्क – अनारक्षित वर्ग और एमपी के बाहर के अभ्यर्थी- 500 रुपये
एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी अभ्यर्थियों के लिए – 250 रुपये ।

पदों का विवरण
– कंप्यूटर एप्लीकेशन 07
– बॉटनी 190
– केमिस्ट्री 199
– मैथमेटिक्स 177
– फिजिक्स 186
– ज्यूलॉजी 187
– हिन्दी 113
– पॉलिटिकल साइंस 124
– इकोनॉमिक्स 130
– इंग्लिश 96
– हिस्ट्री 97
– कॉमर्स 111
– कंप्यूटर साइंस 87
– सोशियोलॉजी 92
– जियोग्राफी 96
– उर्दू 03
– स्टेटिस्टिक्स 08
– संस्कृत प्राचार्य 02
– म्यूजिक 02
– संस्कृत लिट्रेचर 03
– संस्कृत व्याकरण 01
– योग विज्ञान 01
– मराठी 01
– संस्कृत ज्योतिष 01
– वेदा 01
– स्पोर्ट्स ऑफिसर 187
कुल 2117 पद

Exit mobile version