ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। बैंक में ऑफिसर लेवल की शानदार सरकारी नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए केनरा बैंक में भर्ती निकली हुई है। जी हां, केनरा बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स के पद पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। 06 जनवरी से ही बैंक की आधिकारिक वेबसाइट canarabank.com पर फॉर्म भरे जा रहे हैं जिसमें फॉर्म अप्लाई करने की आखिरी तारीख 24 जनवरी 2025 है। इसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म विंडो बंद हो जाएगी। ऐसे में अभ्यर्थी बिना लास्ट डेट का इंतजार किए फटाफट आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।
वैकेंसी डिटेल्स : केनरा बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स की यह वैकेंसी डाटा एनालिस्ट, डाटा माइनिंग एक्सपर्ट, डाटा साइंटिस्ट, एप्लिकेशन डेवलपर, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटिव, ऑफिसर आईटी, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर समेत अन्य पदों के लिए हैं।
पद का नाम- वैकेंसी नोटिफिकेशन
स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स- 60
इस नोटिफिकेशन को डाउनलोड करें-
Canara Bank SO Recruitment 2025 Official Notification Download PDF
योग्यता: आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन, बी.ई/बीटेक या आईटी में बी.ई/बीटेक आदि की डिग्री होनी चाहिए। पदानुसार संबंधित क्षेत्र में काम का अनुभव भी मांगा गया है। योग्यता से जुड़ी अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं। यह भर्ती कॉन्ट्रैक्चुअल बेस पर की जा रही है।
आयुसीमा : इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 35 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्गों को छूट दी गई है। आयुसीमा की गणना 1 दिसंबर 2024 के आधार पर की जाएगी।
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।
आवेदन शुल्क : उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। ऐसे में अभ्यर्थी निशुल्क इस भर्ती में अप्लाई कर सकते हैं।
सैलरी : अभ्यर्थियों की सैलरी 18 लाख से 27 लाख रुपये सालाना तक होगी। यानी प्रति माह अभ्यर्थियों का वेतन 1,50,000 रुपये से 2,25,000 तक हो सकता है।
यह उनकी योग्यता, अनुभव और करंट पैकेज निर्भर करेगा।
लिखित परीक्षा में प्रोफेशनल नॉलेज और लोकल रीजनिंग से संबंधित 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिनके 100 अंक होंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी। जिसमें 0.25 अंकों की निगेटिव मार्किंग रखी गई है। इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी केनरा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

