Site icon World's first weekly chronicle of development news

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई संसद को किया संबोधित

rohit sharma
ब्लिट्ज ब्यूरो

कैनबरा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। टीम इंडिया में वापसी से पहले भारतीय कप्तान ऑस्ट्रेलिया की संसद में पहुंच गए। रोहित ने कैनबरा में न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से मुलाकात की बल्कि संसद जाकर भाषण दिया। उन्होंने अपने इस भाषण में बताया कि आखिर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में मैच खेलना क्यों पसंद करती है।

रोहित शर्मा ने संसद में अपने भाषण में कहा, “भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच काफी पुराना रिश्ता है, चाहे वह खेल हो या व्यापारिक संबंध। पिछले कई सालों से हम दुनिया के इस हिस्से में आकर क्रिकेट खेलते हैं और ऑस्ट्रेलिया की विभिन्न संस्कृतियों का लुत्फ़ उठाते हैं और जाहिर है, ऑस्ट्रेलिया उन चुनौतीपूर्ण देशों में से एक है, जहां खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट खेलना चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि यहां के लोगों में जुनून है, हर खिलाड़ी में प्रतिस्पर्धा की भावना है। यही वजह है कि आप जानते हैं कि हमारे लिए यहां आकर क्रिकेट खेलना हमेशा से एक बड़ी चुनौती रही है।

ऑस्ट्रेलियाई संस्कृति का फायदा उठाना चाहते हैं
रोहित ने बात जारी रखते हुए कहा, ‘हम ऑस्ट्रेलिया की संस्कृति, शहरों की विविधता का भी आनंद लेना चाहते हैं, जो हमें एक अलग एहसास देती है। और हां, हम यहां आना पसंद करते हैं और इसका आनंद लेते हैं। उम्मीद है कि अगले कुछ हफ़्तों में हम ऑस्ट्रेलियाई जनता के साथ-साथ यहां मौजूद भारतीय फैंस का भी मनोरंजन कर पाएंगे। जो हम हासिल करना चाहते हैं उसमें फैंस की एक बड़ी भूमिका है क्योंकि उनके समर्थन के बिना, यह कभी आसान नहीं होता।’ भारतीय कप्तान ने भाषण के अंत में कहा, ‘तो हां, हम एक ही समय में कुछ अच्छा क्रिकेट खेलने और देश का आनंद लेने के लिए उत्सुक हैं। यह एक शानदार जगह रही है, जैसा कि हम सभी जानते हैं। हां, आने वाले एक बहुत अच्छे महीने का इंतजार है। हम सभी उत्साहित हैं और उम्मीद है कि हम बहुत से लोगों का मनोरंजन कर पाएंगे।’

Exit mobile version