Site icon World's first weekly chronicle of development news

उत्तराखंड में छात्राओं को साइकिल के लिए 13 करोड़

Rs 13 crore for bicycles for girl students in Uttarakhand
ब्लिट्ज ब्यूरो

देहरादून। सरकारी और सहायताप्राप्त स्कूलों में कक्षा नौ में पढ़ने वाली छात्राएं साइकिल से स्कूल जा सकेंगी। बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत राज्य सरकार ने 13 करोड़ जारी कर दिए हैं। ऐसे पर्वतीय क्षेत्र जहां साइकिल का इस्तेमाल नहीं हो सकता, वहां छात्राओं को तय धनराशि की एफडी दी जाएगी।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने बताया कि सभी जिलों के सीईओ को निर्देश दिए हैं। पर्वतीय क्षेत्र में छात्राओं को साइकिल के बजाय 2850 रुपये की बैंक एफडी दी जाएगी। मैदानी क्षेत्र की छात्राओं को डीबीटी के जरिये 2850 रुपये दिए जाएंगे।
छात्राओं को साइकिल खरीदकर प्रधानाचार्य को रसीद देनी होगी। योजना का लाभ पाने वाली छात्राओं में सबसे ज्यादा 7953 छात्राएं यूएसनगर से हैं। योजना का लाभ पाने के बाद बीच में स्कूल छोड़ने वाली छात्राओं को तय धनराशि लौटानी होगी। ऐसी स्थिति में एफडी पाने वाली छात्राओं को भी इसे लौटाना होगा।

सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए
बालिकाशिक्षा और मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत छात्र-छात्राओं को कक्षा छह से 12वीं और फिर उच्च शिक्षा में छात्रवृत्तियां दी जा रही हैं।

47359 कुल छात्राओं को मिलेगा योजना का लाभ
जिला – छात्राएं
अल्मोड़ा – 3424
बागेश्वर – 1603
चंपावत – 1557
नैनीताल – 4992
पिथौरागढ़ – 2284
यूएसनगर – 7953
चमोली – 2536
देहरादून – 5632
पौड़ी – 2967
हरिद्वार – 7035
रुद्रप्रयाग – 1641
टिहरी – 3622
उत्तरकाशी – 2113

Exit mobile version