Site icon World's first weekly chronicle of development news

समीर वानखेड़े लड़ सकते हैं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव

Sameer Wankhede can contest Maharashtra Assembly elections
ब्लिट्ज ब्यूरो

मुंबई। महाराष्ट्र के चुनावी दंगल में चर्चित अधिकारी समीर वानखेड़े भी कूदने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि वानखेड़े मुंबई की धारावी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। इसको लेकर उनकी एकनाथ शिंदे की शिवसेना से बात भी फाइनल हो गई है। सूत्रों के मुताबिक हाई प्रोफाइल आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े जल्द ही एकनाथ शिंदे की शिवसेना का दामन थाम सकते हैं।

एकनाथ शिंदे की शिवसेना महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी और अजित पवार की एनसीपी के साथ मिलकर लड़ रही है।

नौकरी से जल्द दे सकते हैं इस्तीफा
समीर वानखेड़े जल्द ही अपनी नौकरी से इस्तीफा दे सकते हैं। इस्तीफा देने के बाद वे शिवसेना (शिंदे) में शामिल हो सकते हैं। वानखेड़े के जिस सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा है, वो मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड की परंपरागत सीट है। धारावी से पहले वे विधायक थीं, लेकिन 2024 में वे सांसदी जीतकर लोकसभा पहुंच चुकी हैं।

2019 के चुनाव में शिवसेना के आशीष वसंत मोरे इस सीट से मैदान में उतरे थे, लेकिन आशीष को वर्षा ने बड़ी पटखनी दी थी। अब महायुति की कोशिश इस सीट को हॉट सीट बनाने की है।

आर्यन और रिया केस से सुर्खियों में आए
समीर वानखेड़े रिया चक्रवर्ती और शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान केस से सुर्खियों में आए। वानखेड़े उस वक्त मुंबई नारकोटिक्स विभाग में तैनात थे। हालांकि, 2023 में वानखेड़े खुद विवादों में घिर गए और उन पर बैक-टु-बैक दो बड़े एक्शन हुए।

पहले उन्हें विभाग ने निलंबित किया और फिर फरवरी 2024 में प्रवर्तन निदेशालय ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। हालांकि, अप्रैल 2024 में कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी।

अब समीर वानखेड़े की कहानी
महाराष्ट्र के मुंबई में जन्मे समीर वानखेड़े 2008 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई मुंबई से पूरी की है।
समीर की आखिरी बड़ी तैनाती नारकोटिक्स विभाग के जोनल चीफ के रूप में हुई थी। कहा जाता है कि अपने पूरे करियर में वानखेड़े ने 17 हजार किलो ड्रग्स जब्त किए, जो एक रिकॉर्ड है।

Exit mobile version