Site icon World's first weekly chronicle of development news

शासन को शीघ्र भेजें सीएम ग्रिड योजना का प्रस्ताव: नगर आयुक्त

Send the proposal of CM Grid Scheme to the government soon: Municipal Commissioner
ब्लिट्ज ब्यूरो

गोरखपुर। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने मुख्य अभियंता अमित कुमार शर्मा के साथ सीएम ग्रिड योजना के अंतर्गत प्रस्तावित सड़कों का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर में बन रहे कॉमर्शियल कांप्लेक्स, एकला बंधा पर निर्माणाधीन सड़क, डिवाइडर पर किए जा रहे पौधारोपण एवं एकला बंधा पार्क का भी जायजा लिया। नगर आयुक्त ने टीडीएम तिराहा से ट्रांसपोर्ट नगर तथा टीडीएम तिराहा से पांडेयहाटा, बर्फखाना होते हुए हार्बर्ट बांध तक प्रस्तावित नई सड़क का अवलोकन किया और अधिकारियों से प्रगति की जानकारी ली।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम ग्रिड योजना से संबंधित डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) को जल्द से जल्द तैयार कर शासन को भेजें ताकि स्वीकृति के बाद कार्यों को तय समय से शुरू किया जा सके। नगर आयुक्त ने स्पष्ट करते हुए कहा कि सीएम ग्रिड योजना शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के साथ-साथ भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार की जा रही है, इसलिए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
नगर आयुक्त ने ट्रांसपोर्ट नगर में निर्माणाधीन काॅमर्शियल काम्प्लेक्स, एकला बांध पर बन रही सड़क, सड़क डिवाइडरों पर किए जा रहे पौधारोपण कार्य तथा एकला बांध पार्क का भी निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद अभियंताओं और ठेकेदारों को कार्य की गुणवत्ता और गति, दोनों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि उपरोक्त सभी विकास कार्यों को फरवरी के अंतिम सप्ताह तक अनिवार्य रूप से पूरा कर लें। कार्य समय से पूरा नहीं होने की स्थिति में जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों में मानकों की अनदेखी न हो और गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए। नगर आयुक्त ने कहा कि नगर विकास की दृष्टि से ये परियोजनाएं अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। बेहतर सड़क नेटवर्क, हरित वातावरण और आधुनिक सुविधाओं से शहर के नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा।

Exit mobile version