Site icon World's first weekly chronicle of development news

महाकुंभ में सुरक्षा के सात चक्र

Seven circles of security in Mahakumbh
ब्लिट्ज ब्यूरो

लखनऊ। प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ-2025 में इस बार सुरक्षा के सात स्तरीय इंतजाम किए जाएंगे। यह पहला कुंभ होगा जिसमें 37 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए होंगे। संपूर्ण मेला अवधि के दौरान 10 प्रकार के सुरक्षा ऑपरेशन भी चलाए जाएंगे। आतंकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कुंभ में स्पेशल इंटेलिजेंस यूनिट तैनात की जाएंगी।

सात चरणों में होगी चेकिंग
कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सात चरणों में चेकिंग होगी। पहले चक्र में मूल स्थल पर, फिर ट्रेन, बस व निजी वाहनों की, तीसरे चक्र में प्रदेश की सीमाओं पर, चौथे चक्र में टोल प्लाजा पर, पांचवें चक्र में प्रयागराज कमिश्नरेट की सीमा पर, छठे चरण में मेला क्षेत्र के आउटर पर और सातवें चक्र में इनर पॉइंट पर चेकिंग की जाएगी।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा में कुल 37,611 पुलिसकर्मी तैनात होंगे। महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 1378 महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी। इस बार महाकुंभ 2013 के 22,998 पुलिसकर्मियों के मुकाबले 14,713 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। वहीं कुंभ 2019 की तुलना में 10,061 अधिक पुलिसकर्मी तैनात होंगे।

विशेष प्रशिक्षण
एसएसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि महाकुंभ के दौरान देश-दुनिया से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। इसके लिए भाषिनी एप तैयार किया गया है। पुलिसकर्मियों को एप के संचालन की ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके जरिए विभिन्न भाषा बोलने वाले श्रद्धालुओं की भाषा को समझकर उन्हें गाइड किया जा सकेगा। पुलिसकर्मियों को चैटबॉट के संचालन की भी ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि श्रद्धालुओं के सवालों का जवाब दे सकें।

सुरक्षित महाकुंभ अभियान
यूपी पुलिस ने महाकुंभ को सुरक्षित बनाने के लिए सुरक्षित महाकुंभ अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत कुंभ मेला पुलिस, प्रयागराज पुलिस, एडीजी जोन प्रयागराज व आईजी रेंज प्रयागराज के सोशल मीडिया हैंडल और चैनल शुरू किए गए हैं। इसमें लोग रोज कुंभ से जुड़े अपडेट पा सकेंगे और सूचना व शिकायत दर्ज करवा सकेंगे।

Exit mobile version