Site icon World's first weekly chronicle of development news

शंख एयरलाइंस इसी माह लॉन्च के लिए तैयार

Shankh Airlines set to launch this month
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। शंख एयरलाइंस इसी माह में परिचालन शुरू करेगी। कंपनी लीज पर लिए गए तीन यात्री विमानों का उपयोग करते हुए लखनऊ को दिल्ली, मुंबई व अन्य शहरों से जोड़ेगी। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, शंख एयरलाइंस इसी माह 3 एयरबस विमानों का उपयोग करते हुए वाणिज्यिक उड़ान संचालन शुरू करने जा रही है। आरंभिक चरण में लखनऊ से दिल्ली और मुंबई सहित प्रमुख महानगरीय क्षेत्रों से कनेक्टिविटी सुधारने पर केन्द्रित होगा।

शंख एयरलाइंस इसी माह के पहले पखवाड़े में 3 एयरबस विमानों के शुरुआती बेड़े के साथ अपनी सेवाएं शुरू करेगी। एयरलाइन लखनऊ को दिल्ली और मुंबई जैसे प्रमुख हब से जोड़ेगी ताकि मध्य-वर्ग के यात्रियों और नए यात्रियों के लिए हवाई यात्रा अधिक सुगम हो सके। श्रवण कुमार ने बताया कि अगले डेढ़ महीने में 2 और विमान बेड़े में शामिल होने की संभावना है।

प्रमुख मेट्रो मार्गों के साथ-साथ, शंख एयरलाइंस अपनी शुरुआती संचालन में उत्तर प्रदेश के विभिन्न गंतव्यों को शामिल करने की योजना बना रही है। लखनऊ को हब बनाकर, एयरलाइन राज्य में क्षेत्रीय हवाई कनेक्टिविटी सुधारने की उम्मीद करती है।

Exit mobile version