Site icon World's first weekly chronicle of development news

सिंगापुर की कंपनियां प्रदेश में करेंगी निवेश

Singapore companies will invest in the state

संजय द्विवेदी
लखनऊ। सिंगापुर की कई कंपनियों ने उत्तर प्रदेश में निवेश करने की इच्छा जताई है; खासकर जेवर एयरपोर्ट के पास। सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वोंग ने इन्वेस्ट यूपी के अधिकारियों के साथ बैठक में डाटा सेंटर, एयरक्राफ्ट मेंटीनेंस और फूड प्रोसेसिंग जैसे क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की। उत्तर प्रदेश सरकार ने सिंगापुर से निवेश को बढ़ावा देने का आश्वासन दिया है।
अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (आरईआरईडीसी) दीपक कुमार व इन्वेस्ट यूपी के अधिकारियों साथ बैठक में उन्होंने कहा कि सिंगापुर की कंपनियां डाटा सेंटर, एयरक्राफ्ट मेंटीनेंस, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, फूड प्रोसेसिंग और जेवर के पास लिथियम-आयन बैटरी की इकाइयों की स्थापना की इच्छुक हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की बेहतर कनेक्टिविटी और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सुविधाओं को लेकर सिंगापुर की कंपनियां यहां निवेश करना चाह रही हैं। कई कंपनियों ने दूतावास के जरिए निवेश की संभावनाएं भी तलाशनी शुरू कर दी हैं। जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा सिंगापुर के निवेशकों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।
आरईआरईडीसी ने कहा कि सिंगापुर के हाई कमिश्नर को आश्वस्त किया गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार सिंगापुर से होने वाले निवेश को बढ़ावा देने और इसे सुगम बनाने के लिए हर संभव सहयोग देगी।

Exit mobile version