Site icon World's first weekly chronicle of development news

गुलामी की मानसिकता ने रामत्व को नकारा : मोदी

Slavery mentality negated Ramtva: Modi
ब्लिट्ज ब्यूरो

अयोध्या में धर्म ध्वज फहराने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हम सब जानते हैं कि हमारे राम भेद से नहीं, भाव से जुड़ते हैं। उनके लिए व्यक्ति का कुल नहीं, उसकी भक्ति महत्वपूर्ण है। उन्हें वंश नहीं, मूल्य प्रिय है। उन्हें शक्ति नहीं, सहयोग महान लगता है। आज हम भी उसी भावना से आगे बढ़ रहे हैं।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में महिला, दलित, पिछड़े, अति-पिछड़े, आदिवासी, वंचित, किसान, श्रमिक और युवा हर वर्ग को विकास के केंद्र में रखा गया है। उन्होंने कहा, ‘जब देश का हर व्यक्ति, हर वर्ग, हर क्षेत्र सशक्त होगा, तब संकल्प की सिद्धि में सबका प्रयास लगेगा और सबके प्रयास से ही 2047 में जब देश आजादी के 100 साल मनाएगा, तब तक हमें विकसित भारत का निर्माण करना ही होगा।’

Exit mobile version