Site icon World's first weekly chronicle of development news

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम बंद

Sovereign Gold Bond Scheme closed
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) स्कीम को बंद कर दिया है। सोने की बढ़ती कीमतों और सरकार की उधारी लागत को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया। अब निवेशकों के लिए गोल्ड ईटीएफ और गोल्ड म्यूचुअल फंड निवेश के प्रमुख विकल्प रह गए हैं।

एसजीबी स्कीम बंद होने की वजह
सरकार ने 2015 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की शुरुआत की थी, जिसमें निवेशकों को 2.5% का फिक्स्ड ब्याज और 8 साल की मैच्योरिटी पर कैपिटल गेन टैक्स फ्री लाभ मिलता था। हालांकि, अब इस योजना के तहत कोई नई किस्त जारी नहीं होगी। आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ के अनुसार, यह फैसला सरकार की बजट फाइनेंसिंग और उधारी लागत को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी बजट के बाद इस फैसले की पुष्टि की है।

सोना कितना ‘सोणा’
ग्लोबल मार्केट में सोने का भाव 2,800 डॉलर प्रति औंस से ऊपर जा चुका है, जबकि भारत में गोल्ड की कीमत 84,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि ट्रंप के टैरिफ फैसले के कारण गोल्ड की कीमतों में और तेजी आ सकती है।

Exit mobile version