Site icon World's first weekly chronicle of development news

आदतन ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों के खिलाफ हो सख्त एक्शन

Boosting traffic safety
ब्लिट्ज ब्यूरो

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि केवल चालान करना सड़क दुर्घटनाओं का स्थायी समाधान नहीं है। आदतन ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस जब्त करने और वाहन सीज करने की स्पष्ट नियमावली भी बनाई जाए। सड़क सुरक्षा से जुड़े मामलों में कठोर कार्रवाई करना जरूरी है क्योंकि यह सीधे तौर पर लोगों की जान से जुड़ा विषय है।
1 से 30 जनवरी तक चलेगा सड़क सुरक्षा माह
सीएम योगी ने इस संबंध में शाम 1 से 30 जनवरी तक प्रस्तावित ‘सड़क सुरक्षा माह’ की कार्ययोजना की समीक्षा भी की। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि इस साल नवंबर तक 46,223 सड़क दुर्घटनाएं हुईं। इनमें 24,776 लोगों की जान गई। सीएम ने इन आंकड़ों को अत्यंत गंभीर बताते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाएं केवल प्रशासनिक या तकनीकी समस्या नहीं हैं बल्कि यह एक बड़ी सामाजिक चुनौती है। एक भी दुर्घटना में किसी व्यक्ति की मृत्यु पूरे परिवार को जीवन भर का दर्द दे जाती है और इस पीड़ा को वही परिवार समझ सकता है। इसलिए सड़क हादसे रोकने के लिए संवेदनशीलता के साथ-साथ कठोर निर्णय लेना भी जरूरी है।
…तो दो ड्राइवर अनिवार्य
सीएम ने कहा कि एंबुलैंस और स्कूल वाहनों की फिटनेस की जांच जरूर कराएं। किसी भी स्थिति में अनफिट वाहन सड़क पर न चलें। 300 किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा करने वाले बड़े यात्री वाहनों में अनिवार्य रूप से दो चालकों की तैनाती हो। सड़क इंजीनियरिंग की कमियां, खराब साइनेज, अव्यवस्थित कट, अंधे मोड़ और अनुचित स्पीड ब्रेकर दुर्घटनाओं को बढ़ाते हैं। पीडब्ल्यूडी सहित अन्य एजेंसियां समयबद्ध ढंग से इन्हें सुधारें। केवल टेबल टॉप स्पीड ब्रेकर ही बनाए जाएं। सभी सड़कों का नियमित रोड सेफ्टी ऑडिट हो।
स्टंटबाजी करने वालों पर सख्ती हो
योगी ने स्टंटबाजी करने वाले युवकों के विरुद्ध भी पूरी सख्ती बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्टंटबाजी न केवल उनकी अपनी जान बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों के जीवन के लिए भी गंभीर खतरा है। उन्होंने कहा कि सड़कों के किनारे किसी भी स्थिति में टेम्पो, बस या रिक्शा स्टैंड न बनें। पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए और अव्यवस्थित पार्किंग पर सख्त कार्रवाई करें। मकान निर्माण की सामग्री सड़क पर बिखरी न रहे। हाइवे और एक्सप्रेसवे के किनारे लंबे समय तक खड़े डग्गामार वाहनों, ट्रकों के चलते गंभीर दुर्घटना होती है। इन अव्यवस्थाओं को तत्काल दुरुस्त करवाएं।

Exit mobile version