Site icon World's first weekly chronicle of development news

1000 किमी तक मार करने वाली क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

Successful test of cruise missile with range of 1000 km
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। भारत ने ओडिशा तट के निकट एकीकृत परीक्षण रेंज से लंबी दूरी की जमीन पर मार करने वाली क्रूज मिसाइल का पहला सफल परीक्षण किया है। इसकी मारक क्षमता 1000 किलोमीटर है। इसकी जद में चीन और पाकिस्तान दोनों देश आएंगे।

रक्षा मंत्रालय ने कहा, परीक्षण के दौरान सभी उप-प्रणालियों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया और प्राथमिक मिशन के उद्देश्यों को पूरा किया। इसमें कहा गया कि मिसाइल ने मार्ग लक्ष्य नौवहन का प्रयोग करते हुए वांछित पथ का अनुसरण किया और विभिन्न ऊंचाइयों और गति पर उड़ान भरते हुए विभिन्न प्रकार के युक्तिचालन करने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। बेहतर और विश्वसनीय प्रदर्शन सुनिश्चित करने के लिए मिसाइल उन्नत एवियोनिक्स और सॉफ्टवेयर से भी सुसज्जित है।

– मिसाइल उन्नत एवियोनिक्स और अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर से सुसज्जित
– जद में चीन और पाकिस्तान भी

मंत्रालय ने कहा, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने एक सचल आर्टिकुलेटेड लॉन्चर से ओडिशा के तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज, चांदीपुर से लॉन्ग रेंज लैंड अटैक क्रूज मिसाइल की पहली उड़ान का परीक्षण किया।

उसने कहा, उड़ान पथ की पूरी कवरेज सुनिश्चित करने के लिए मिसाइल के प्रदर्शन की निगरानी, आईटीआर द्वारा विभिन्न स्थानों पर तैनात रडार, इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम और टेलीमेट्री जैसे कई रेंज सेंसर द्वारा की गई।

Exit mobile version