World's first weekly chronicle of development news

परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को 6 महीने में फिर तोहफा

ब्लिट्ज ब्यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए छह महीने के भीतर दूसरी बार अच्छी खबर आई है। इनको दूसरी बार म्यूचुअल ट्रांसफर का तोहफा मिलने जा रहा है। बेसिक शिक्षा परिषद ने ठंड की छुट्टियों में एक से दूसरे जिले से म्यूचुअल ट्रांसफर की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बताया जा रहा है कि 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक विंटर वेकेशन में शिक्षकों का ट्रांसफर हो जाएगा।
इससे पहले इसी साल गर्मियों की छुट्टियों में 19 जून को 2796 परिषदीय शिक्षकों का म्यूचुअल तबादला हुआ था। तबादले का शासनादेश दो जून, 2023 को ही जारी हुआ था लेकिन कानूनी अड़चन के कारण शिक्षकों को सालभर इंतजार करना पड़ा। उस समय स्कूल से स्कूल तबादला करने के खिलाफ शिक्षकों ने हाईकोर्ट में याचिकाएं भी की थीं जो अभी लंबित हैं। स्थानान्तरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद से बड़ी संख्या में शिक्षक फिर से तबादला करने का अनुरोध कर रहे हैं।
शासन को भेजा जा रहा प्रस्ताव
बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजा जा रहा है। सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि शासन से अनुमति मिलने पर सर्दी की छुट्टियों में अंतरजनपदीय म्यूचुअल ट्रांसफर की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version