Site icon World's first weekly chronicle of development news

टेक अरबपति जेयर्ड इसाकमैन पहले प्राइवेट स्पेसवाक के बाद पृथ्वी पर लौटे

Tech billionaire Jared Isaacman returns to Earth after first private spacewalk
ब्लिट्ज ब्यूरो

केप केनावरल। टेक अरबपति अंतरिक्ष यात्री जेयर्ड इसाकमैन अपने दल के साथ प्राइवेट स्पेसवाक के बाद पृथ्वी पर लौट आए हैं। स्पेसएक्स का कैप्सूल फ्लोरिडा के ड्राई टीटुंगास के पास मैक्सिको की खाड़ी में उतरा। इस स्पेसवाक में उद्यमी इसाकमैन और स्पेसएक्स की कर्मचारी सारा गिलिस शामिल थीं। इससे पहले विभिन्न देशों की सरकारों की ओर से भेजे गए अंतरिक्षयात्रियों ने ही अंतरिक्ष में चहलकदमी की थी।

स्पेसएक्स के पोलारिस डान मिशन के तहत चार अंतरिक्षयात्री मंगलवार को स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन कैप्सूल में सवार होकर अंतरिक्ष के लिए रवाना हुए थे। इनमें इसाकमैन और गिलिस के साथ अमेरिकी वायुसेना के सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल स्काट पोटेट और स्पेसएक्स की एक अन्य कर्मचारी अन्ना मेनन शामिल थीं। पृथ्वी से लगभग 740 किमी ऊपर पहला प्राइवेट स्पेसवाक किया गया।

इसाकमैन स्पेसवाक करने वाले 264वें व्यक्ति बन गए हैं। पोलारिस हान मिशन में उपकरणों का परीक्षण किया गया, जिसमें पतले अंतरिक्ष सूट और क्रू ड्रैगन केबिन को पूरी तरह से दबावमुक्त करने की प्रक्रिया शामिल है। इस तकनीक का उपयोग भविष्य के प्राइवेट अंतरिक्ष मिशनों में किया जा सकता है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के प्रशासक बिल नेल्सन ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया है।

Exit mobile version