ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। भारत के स्वदेशी फाइटर जेट तेजस मार्क 1ए के निर्माण में अब तेजी आ रही है। लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) तेजस मार्क-1ए के लिए पहली विंग असेंबली हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को कोयंबटूर में सौंप दी।
यह असेंबली एलएंडटी के प्रिसिजन मैन्युफैक्चरिंग एंड सिस्टम्स कॉम्प्लेक्स यूनिट ने तैयार की है। गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना ने अपनी फ्लीट के लिए 83 एलसीए मार्क-1ए लड़ाकू विमानों का ऑर्डर दिया है। विंग असेंबली मिलने पर एचएएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. डीके सुनील ने इसे वर्षों की साझी मेहनत और गुणवत्ता के प्रति समर्पण का प्रमाण बताया। गौरतलब है कि तेजस मार्क-1ए के लिए भारत को जीई-404 इंजन भी प्राप्त हो चुका है। एचएएल को इस वित्त वर्ष के अंत तक कुल 12 जीई-404 इंजन मिलने हैं। ये सभी इंजन भारतीय लड़ाकू विमान तेजस मार्क 1 ए में लगाए जाएंगे।































