ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। टेस्ला इंक भारतीय बाजार में अपना पहला शोरूम जुलाई में खोलेगी। इस मामले से जुड़े लोगों के मुताबिक, यह दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ऑटोमोबाइल बाजार में औपचारिक ऑपरेशंस की शुरुआत करेगा, क्योंकि एलन मस्क की अगुवाई वाली फर्म यूरोप और चीन में बिक्री में गिरावट के बीच विकास की तलाश कर रही है। इलेक्टि्रक व्हीकल कारों का पहला सेट देश में आ गया है। मॉडल वाई रियर-व्हील ड्राइव एसयूवी टेस्ला की चीन फैक्ट्री से भेजी गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले से जुड़े लोगों ने इस जानकारी को शेयर किया है। मॉडल वाई दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्टि्रक कार भी है।
टेस्ला जुलाई के मध्य में मुंबई में अपना पहला शोरूम खोलने के लिए तैयार है, जिसके बाद नई दिल्ली में भी एक शोरूम खोला जाएगा। ब्लूमबर्ग द्वारा शेयर किए गए डॉक्यूमेंट से पता चलता है कि इसने अमेरिका, चीन और नीदरलैंड से सुपरचार्जर कम्पोनेंट, कार एक्सेसरीज, मर्चेंडाइज और स्पेयर भी आयात किए हैं। इस शुरुआत के साथ ही टेस्ला की भारत में एंट्री को लेकर सालों से चला आ रहा इंतजार भी खत्म हो जाएगा। भारत एक ऐसा बाजार है जिस पर मस्क की लंबे समय से नजर थी, लेकिन टैरिफ और लोकल मैन्युफैक्चरिंग पर असहमति के कारण वे इसमें एंट्री करने से पीछे हट गए थे। टेस्ला को भारत लाने में सफलता तब मिली जब फरवरी में मस्क ने अमेरिका में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
फरवरी में ब्लूमबर्ग न्यूज ने बताया था कि टेस्ला मुंबई के पास एक बंदरगाह पर कुछ हजार कारें भेजने के लिए तैयार है। टेस्ला के स्पोक्सपर्सन ने भारत में शोरूम खोलने और चल रही तैयारियों पर टिप्पणी मांगने वाले ईमेल का तुरंत जवाब नहीं दिया। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में रिव्यू किए डॉक्युमेंट के अनुसार, टेस्ला के शंघाई प्लांट से पांच मॉडल वाई कार पहले ही मुंबई आ चुकी हैं।



























