World's first weekly chronicle of development news

अंतरिक्ष से दिखा धरती का सबसे साफ नक्शा

The clearest map of Earth seen from space
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। नासा और इसरो के मिलकर बनाए गए निसार मिशन ने अंतरिक्ष से अपनी पहली तस्वीरें भेजी है। इन तस्वीरों में इस सैटेलाइट की ताकतवर रडार क्षमता की झलक दिखती है जो जल्द ही धरती की सतह का खास नजारा पेश करेग। इसरो ने 30 जुलाई को जो सैटेलाइट लॉन्च किया था उसने काम करना शुरू कर दिया है। यह सैटेलाइट जंगलों, गीली जमीन, खेती की जमीन और शहरी इलाकों का बहुत ही साफ नक्शा बनाने की क्षमता रखता है। नासा के कार्यकारी प्रशासक सीन डफी ने इस नई उपलब्धि को इस बात का सबूत बताया कि जब हम इनोवेशन और खोज के साझा लक्ष्य के लिए एकजुट होते हैं तो क्या हासिल किया जा सकता है।
सीन डफी ने क्या कहा?
यह तो केवल शुरूआत है। उन्होंने यह भी बताया कि, यह मिशन न केवल धरती के विज्ञान को समझने में मदद करेगा बल्कि हमारी दुनिया से बाहर के ग्रहों की भी स्टडी करेगा।

Exit mobile version