Site icon World's first weekly chronicle of development news

बसंतकुंज योजना में बनेगा ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर का डिपो

metro
ब्लिट्ज ब्यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मेट्रो विस्तार को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। लखनऊ मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के लिए डिपो अब बसंतकुंज योजना में बनेगा। इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने योजना के सेक्टर-ए में करीब 40 एकड़ जमीन चिन्हित कर दी है। प्राधिकरण जल्द ही भूमि का पूरा ब्योरा यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को सौंप देगा। इस संबंध में एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने 13 अगस्त को पत्र भेजा था। इसमें लखनऊ मेट्रो ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के डिपो के लिए हरदाई रोड पर जमीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था।
एलडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि इसके बाद बसंतकुंज योजना में पैमाइश व सर्वे कराया गया। इसमें सेक्टर-ए के दक्षिणी हिस्से में 40 एकड़ भूमि डिपो के लिए तय की गई है। यह जमीन 60 मीटर एवं 30 मीटर चौड़े मार्ग से सटी हुई है। साथ ही, इसमें मछली मंडी स्थित भूमि का हिस्सा भी शामिल किया गया है। वहीं, बसंतकुंज योजना के सेक्टर-ए में पहले से लॉटरी के माध्यम से 272 प्लॉट आवंटित किए जा चुके हैं।
प्लॉट धारकों के हितों को प्राथमिकता
डिपो निर्माण के दौरान एलडीए ने इन प्लॉट धारकों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि मेट्रो डिपो के लिए चिन्हित भूमि से सभी आवंटियों के प्लॉट अलग रखे गए हैं। एलडीए उपाध्यक्ष के मुताबिक, उनकी जमीन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। जल्द ही सभी आवंटियों को उनके प्लॉटों का कब्जा सौंपा जाएगा।
दरअसल, लखनऊ मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के निर्माण के लिए डिपो का अंतिम निर्धारण बेहद अहम कदम माना जा रहा है। डिपो तय होने के बाद मेट्रो विस्तार की गति तेज होने की उम्मीद है, जिससे शहर के पुराने लखनऊ में जाम के झाम से लोगों को निजात मिलेगी।

Exit mobile version