Site icon World's first weekly chronicle of development news

देश के खिलाफ षड्यंत्र रच रहे चेहरों का हो रहा पर्दाफाश ः योगी

The faces conspiring against the country are being exposed: Yogi
ब्लिट्ज ब्यूरो

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहुचर्चित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट देखी। फिल्म देखने के बाद योगी ने कहा कि मैं ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की पूरी टीम को बधाई देता हूं जिन्होंने इस वास्तविक सच को देश की जनता के सामने फिल्म के माध्यम से बाहर लाने का प्रयास किया है। हर भारतवासी को ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखनी चाहिए और गोधरा का सच के नजदीक जाने का प्रयास करना चाहिए”। उन्होंने कहा कि देश के खिलाफ और सरकारों के खिलाफ राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने और समाज में वैमनस्यता पैदा करने के लिए देश में जो कृत्य हुए है, उसे देश की जनता को जानने का अधिकार है। जो राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं उन चेहरों को पहचानने के साथ-साथ उनका पर्दाफाश करने की भी आवश्यकता है।

फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि फिल्म की टीम ने सत्य उजाकर करने के लिए अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। फिल्म के माध्यम से वास्तविक सच को एक बड़े रूप में देश के सामने लाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि मामला अयोध्या से जुड़ा है, मैं घटना में मारे गए सभी राम भक्तों को श्रद्धांजलि देता हूं। इस प्रकार के साहसिक कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए लोग इस सत्य को अधिक से अधिक देखें।

शासन-प्रशासन के अधिकारियों के साथ देखी फिल्म
इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के प्लासियों मॉल के सिनेमाहॉल के ऑडी-07 में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, महापौर सुषमा खर्कवाल, पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सहित अनेक अनेक जनप्रतिनिधियों और शासन-प्रशासन के अधिकारियों के साथ फिल्म देखी। इस मौके पर फ़िल्म के मुख्य अभिनेता विक्रांत मैसी और फिल्म यूनिट से जुड़े लोगों की मौजूदगी रही। इससे पहले, बीते मंगलवार को विक्रांत मैसी ने योगी से भेंट की थी।

Exit mobile version