Site icon World's first weekly chronicle of development news

दिव्यांगों की शादी का खर्चा उठाएगी सरकार

Wedding
ब्लिट्ज ब्यूरो

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने दिव्यांग विवाह के लिए नई योजना लागू की है। अब दिव्यांग-दिव्यांग पर 2.5 लाख और दिव्यांग-अदिव्यांग विवाह पर 1.5 लाख रुपये आर्थिक सहायता दी जाएगी। इससे दिव्यांग-अदिव्यांग के विवाह को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
सीधे पति-पत्नी के खाते में आएगी राशि
सरकारी आदेश के अनुसार यह राशि पति-पत्नी के संयुक्त बैंक खाते में महा डीबीटी (महाराष्ट्र डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से जमा होगी जिसमें से 50 प्रतिशत राशि सावधि जमा के रूप में रखी जाएगी
योजना के लाभ के लिए ये होने चाहिए नियम
योजना का लाभ लेने के लिए दूल्हा या दुल्हन में से कम से कम एक का 40 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांग होना, यूडीआईडी कार्ड होना और महाराष्ट्र का निवासी होना आवश्यक है। विवाह का कानूनी पंजीकरण अनिवार्य होगा और यह पहला विवाह होना चाहिए। विवाह के एक वर्ष के भीतर संबंधित जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी के पास आवेदन करना होगा। इस योजना का लाग मिलेगा अथवा नहीं, इसका चयन जिला स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा।
दिव्यांग व्यक्तियों को विवाह के
लिए सरकार से मिलेगी मदद
जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र सरकार द्वारा लागू इस योजना में समय के अनुसार सहायता निधि निर्धारित की जाती है। उसी के तहत इस नए बदलाव के बाद अब दिव्यांग व्यक्तियों के विवाह के लिए राज्य सरकार की तरफ से यह नई प्रोत्साहन निधि निर्धारित की गई है।

Exit mobile version