Site icon World's first weekly chronicle of development news

सरकार गांवों में तैनात कर्मचारियों के लिए बनाएगी सेवानियमावली

The government will prepare service rules for employees posted in villages
ब्लिट्ज ब्यूरो

लखनऊ। योगी आदित्यनाथ की सरकार गांवों में तैनात कर्मचारियों को बड़ी राहत देने जा रही है। इन कर्मचारियों के लिए सेवानियमावाली बनाई जाएगी। पंचायतीराज विभाग 16 वर्ष बाद इसे तैयार करेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई के लिए तैनात एक लाख सफाई कर्मियों को इससे बड़ी राहत मिलेगी। अभी सेवानियमावली न होने से उन्हें स्थानांतरण और पदोन्नति जैसी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। सफाई कर्मियों की मांग पर विभाग की ओर से संयुक्त निदेशक (प्रशासन) एसएन सिंह की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी 15 दिनों में सेवानियमावली पर अपनी संस्तुति व आख्या शासन को देगी। फिर उसके आधार पर आगे सफाई कर्मियों को कई सुविधाएं मिल सकेंगी।

वर्ष 2008 में पंचायतीराज विभाग ने 1.08 लाख ग्रामीण सफाई कर्मियों की स्थाई पदों पर भर्ती की गई थी। चतुर्थ श्रेणी के इन पदों पर भर्ती के बाद इनकी सेवानियमावली नहीं बनाई गई। सफाई कर्मी एक जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरण और पदोन्नति जैसी सुविधाएं न मिलने के कारण लंबे समय से विरोध कर रहे हैं। बीते 16 वर्षों से उन्हें एक भी प्रोन्नति नहीं मिल पाई। फिलहाल, अब सेवा नियमावली बनने से कर्मचारियों की सेवा की शर्तें तय होंगी। वहीं अवकाश के नियम भी तय किए जाएंगे।

Exit mobile version