Site icon World's first weekly chronicle of development news

सेंट्रल रेलवे क्षेत्र में 15 डिब्बों वाली लोकल ट्रेन की बढ़ेगी संख्या

First automobile freight train arrives in Kashmir
ब्लिट्ज ब्यूरो

मुंबई। जल्द ही मध्य रेलवे क्षेत्र में दौड़ने वाली 15 डिब्बों की लोकल ट्रेन की संख्या में इजाफा हो जाएगा, जिसमें फास्ट एवं स्लो, दोनों ही लोकल शामिल होंगी। मिली जानकारी के अनुसार, दिसंबर 2025 तक मध्य रेलवे के 27 स्टेशनों के एक्सटेंशन का काम पूरा हो जाएगा। इस काम के पूरा होने से ज्यादा डिब्बों की ट्रेनें चलाना संभव हो पाएगा। शुरूआती चरण में करीब 10 ट्रेनें, जो वर्तमान में 12 डिब्बों की दौड़ रही है, वो 15 डिब्बों की हो जाएगी। उसके बाद चरणबद्ध तरीके से इनकी संख्या में इजाफा किया जाएगा। हालांकि इस बदलाव से सम्पूर्ण फेरी पर कोई बदलाव नहीं होगा।
अधिकारी का कहना है कि फिलहाल एमएमआर में 34 स्टेशन के एक्सटेंशन का काम किया जा रहा है, जिनमें से 27 स्टेशनों का काम दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। इससे ज्यादा 15 डिब्बों की लोकल चलाना संभव हो सकेगा। साथ ही एक लोकल में अधिक यात्री-यात्रा कर सकेंगे। लिस्ट में शामिल अधिक स्टेशन कल्याण से खोपोली और कसारा के शामिल है। इससे उन क्षेत्रों रहने वाले यात्रियों की यात्रा अधिक सुखद होगी।
27 स्टेशनों पर काम पूरा करने का प्रयास
मध्य रेलवे के मुंबई मंडल में कुल 34 रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफ़ॉर्म विस्तार का काम चल रहा है। इनमें से 27 स्टेशनों पर दिसंबर तक काम पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके बाद 15 कोच वाली ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
लिस्ट में विठलवाड़ी, उल्हासनगर, कर्जत, खोपोली, अम्बरनाथ, अम्बिवली, वाशिंद, आसानगांव , आटगांव, शैलू, बदलापुर, भिवपुरी, पलस्धरी, ठांशित, मुम्ब्रा, कॉपर, कलवा, शहाद, ठाकुर्ली, कसारा, टिटवाला, समेत कुछ अन्य स्टेशन शामिल हैं, तो वहीं 7 स्टेशन, जिनके स्टेशन के एक्सटेंशन का काम और भी समय लेगा, उसमें सीएसएमटी, ठाणे, कल्याण, डोंबिवली, वांगनी खडावली और दववडब्लू स्टेशन शामिल हैं। नए साल में नया टाईमटेबल हर साल नवंबर में टाइम टेबल अपडेट किया जाता है लेकिन इस साल स्टेशन एक्सटेंशन के काम के चलते इसे अपडेट नहीं किया जा सका। अधिकारी ने बताया कि एक्सटेंशन का काम पूरा होते ही नए साल में नया टाईमटेबल जारी किया जाएगा। जल्द ही एक नई एसी लोकल भी मध्य रेलवे के बेड़े में शामिल होने वाली है। नई एसी लोकल के आने से एसी सर्विस में भी इजाफा होगा। वर्तमान में मध्य रेलवे के पास 6 एसी लोकल हैं, जिनसे 80 फेरी संचालित होती हैं। नई एसी लोकल को हार्बर लाइन पर या फिर मेन लाइन पर चलाया जाएगा, इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Exit mobile version