Site icon World's first weekly chronicle of development news

वित्तीय जगत में भी बढ़ा है हिंदी का जलवा

HDFC Bank
ब्लिट्ज ब्यूरो

मुंबई। देश में सबसे बड़ा बैंक तो भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) है। यह सरकारी बैंक है। प्राइवेट सेक्टर की बात करें तो पहले आईसीआईसीआई बैंक सबसे बड़ा हुआ करता था लेकिन अब इसे पीछे छोड़ कर एचडीएफसी बैंक नंबर वन हो गया है। इस बैंक ने एफडी, म्यूचुअल फंड, इंश्योरेंस और इनवेस्टमेंट आदि की जानकारी देने और उसमें निवेश के लिए एचडीएफसी स्मार्टवेल्थ एप डेवलप किया था। अब इसका हिंदी वर्जन भी लॉन्च कर दिया गया है।
इस समय ढेरों ऐसे निवेशक हैं जो म्यूचुअल फंड या शेयर बाजार में निवेश करते हैं, लेकिन अंग्रेजी में उनका हाथ तंग है। ऐसे निवेशक वहीं अपना अकाउंट खोल रहे हैं, जहां हिंदी में जानकारी या सुविधा मिलती है। इसी को देखते हुए एचडीएफसी बैंक ने अपने स्मार्टवेल्थ एप का हिन्दी वर्जन लॉन्च किया है। बैंक का कहना है कि अंग्रेज़ी की जानकारी न होने पर भी निवेशक आसानी से इस एप का उपयोग कर फिक्स्ड डिपॉजिट और म्यूचुअल फंड्स में निवेश कर सकते हैं।
इसी पर दिखेगा पोर्टफोलियो
बैंक के मुताबिक इस एप के माध्यम से यदि कोई निवेशक अपना या अपने परिवार वालों का म्यूचुअल फंड का फोलियो बनाता है तो इस पर भी उन्हें सभी जानकारी मिलेगी। साथ ही पूरे परिवार को पोर्टफोलियो भी एक साथ दिखेगा। इस पर निवेशक अपने पोर्टफोलियो को मोनिटर तो कर ही सकते हैं, उसका रिव्यू और रिबैलेंस भी करने में सक्षम होंगे।
फाइनेंशियल इंक्लूजन को बढ़ावा
सरकार का इस समय जोर फाइनेंशियल इंक्लूजन पर है। मतलब कि हाशिये पर जीवन बिता रहे लोग भी वित्तीय धारा से जुड़ें। वे स्मार्ट निवेश के लिए सक्षम बनें। एचडीएफसी बैंक का यह प्रयास इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है।

Exit mobile version