Site icon World's first weekly chronicle of development news

एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत

The strength of the Air Force was on display at the air show.
ब्लिट्ज ब्यूरो

गुवाहाटी। भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के 93वें स्थापना दिवस पर पूर्वोत्तर क्षेत्र में मेगा एयर शो का आयोजन किया गया। इसमें वायु सेना ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। इस मौके पर एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा, देश के इस हिस्से में एयर शो का आयोजन करना हमारे लिए वास्तव में सम्मान की बात है।
इस अवसर पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि ‘चिकन नेक कॉरिडोर’ के पास ताकत, कौशल और साहस का वायुसेना का प्रदर्शन दुश्मनों की नींद उड़ाने वाला है। एयर शो के बाद सरमा ने एक्स पर एक पोस्ट में गुवाहाटी के लोगों का धन्यवाद किया, जिन्होंने ‘फ्लाइंग डिस्प्ले 2025’ देखने के लिए बड़ी संख्या में उपस्थित होकर समर्थन दिखाया।
उन्होंने कहा, पूर्वोत्तर का यह पहला एयर शो वास्तव में ताकत, कौशल और साहस का रोमांचक प्रदर्शन था। ‘चिकन नेक’ और चार अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के पास भारत के वायु योद्धाओं के प्रति आपका जबरदस्त समर्थन देश के अंदर और बाहर दुश्मनों को नींद उड़ाने वाला है। सरमा ने आगे कहा, 1962 के युद्ध के समय लगभग उपेक्षित होने से लेकर अब हवा में प्रभुत्व का इतना शक्तिशाली संदेश भेजने तक, पूर्वोत्तर ने पीएम नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में लंबा सफर तय किया है।
पूर्वी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल सूरत सिंह ने कहा, मैं देश के सभी नागरिकों और खासकर सभी वायु योद्धाओं को 93वें भारतीय वायु सेना दिवस के अवसर पर उड़ान प्रदर्शन के सफल समापन पर अार्थिक बधाई देता हूं।
उन्होंने कहा, हमने पूर्वोत्तर को चुना, क्योंकि इस क्षेत्र के लोग हमारी वायु सेना में बड़ी संख्या में हैं और यह भारतीय वायु सेना की ओर से पूर्वोत्तर के लोगों से जुड़ने का एक संकेत है और गुवाहाटी पूर्वोत्तर का एक प्रवेश द्वार है।
उन्होंने आगे कहा, भारतीय वायु सेना पूर्वोत्तर में तैयारी और संचालन के लिए पूरी तरह से सक्षम है। हम सभी संभावित परिस्थितियों के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अरुणाचल प्रदेश में कई उन्नत लैंडिंग ग्राउंड (हवाई पट्टी या हवाई अड्डे) हैं। हमारे पास आठ उन्नत लैंडिंग ग्राउंड हैं, सभी ऑपरेशनल हैं और समय-समय पर वहां अभ्यास भी किए जाते हैं।

Exit mobile version