Site icon World's first weekly chronicle of development news

दुनिया का सबसे बड़ा बांध जो पृथ्वी के घूमने की स्पीड को करता है कंट्रोल

The world's largest dam which controls the speed of Earth's rotation
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। चीन के सबसे बड़े बांध का नाम ‘थ्री गॉर्जेस डैम’ है। ये एक पनबिजली गुरुत्वाकर्षण बांध है जो हुबेई प्रांत में यांग्ज़ी नदी पर बना हुआ है। बता दें, ये दुनिया का सबसे बड़ा बांध है। यह 2.3 किलोमीटर लंबा, 115 मीटर चौड़ा और 185 मीटर ऊंचा है। यांग्ज़ी नदी दुनिया की सबसे बड़ी नदी है।

‘थ्री गॉर्जेस डैम’ जहां दुनिया का सबसे बड़ा बांध है, वहीं अब ये विवाद का विषय भी बनता जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें, तो इस बांध में पानी अधिक इकट्ठा होने से पृथ्वी की गति पर असर पड़ रहा है। 2005 में वैज्ञानिकों की तरफ से किए गए रिसर्च के दौरान पृथ्वी की घूमने की क्षमता के बारे में पता लगाया गया था, जिसमें सामने आया कि इस बांध का प्रभाव कहीं न कहीं पृथ्वी की गति को धीमा कर रहा है। इस रिसर्च का खुलासा अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिकों ने 2004 में आई विनाशकारी सुनामी के बाद किया था। उन्होंने बताया बांध के कारण पृथ्वी की घूमने की शक्ति पर प्रभाव पड़ रहा है। उस दौरान वैज्ञानिकों ने पाया था कि सुनामी के कारण पृथ्वी पर मास डिस्ट्रीब्यूशन बदल गया और एक दिन की लंबाई 2.68 माइक्रोसेकंड कम हो गई है।

‘थ्री गॉर्जेस डैम’ के फायदे
इस बांध के निर्माण का एक मुख्य कारण बाढ़ को रोकना था। बता दें, साल 1954 में यांग्ज़ी नदी में भयानक बाढ़ आई थी जिसमें लाखों लोग मारे गए थे। उसके बाद चीनी सरकार ऐसे बांध बनाने की योजना बना रही थी, जो बाढ़ की समस्या को हल कर सके और भारी मात्रा में बिजली पैदा कर सके। बता दें, बांध के भीतर कई जनरेटर हैं जो पानी में संग्रहीत ऊर्जा का उपयोग करके बिजली पैदा करते हैं।

बांध की वजह से चीन की आम जनता को हुआ था काफी नुकसान
जब इस बांध के निर्माण की शुरुआत हुई, तो उस दौरान चीन की आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। सबसे पहले तो बांध को जिस जगह पर बनाया गया है, वहां आस-पास के गांव, कस्बों के लोगों ने अपना घर छोड़ दिया था। जिस वजह से लाखों लोगों की जिंदगी पर असर पड़ा था।

ढाई लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा खर्च
इस बांध के निर्माण की लागत करीबन ढाई लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा आंकी गई है। इसे पूरा बनाने में करीबन दो दशक लग गए। इसका निर्माण साल 1994 में शुरू हुआ। चर्चा में होने के साथ-साथ आज ये जगह एक फेमस टूरिस्ट स्पॉट है, जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं।

कैसे घूम सकते हैं
‘थ्री गॉर्जेस बांध’ का कुछ हिस्सा आप क्रूज के माध्यम से एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके लिए टिकट आधिकारिक वेबसाइट Yangtze.com से खरीद सकते हैं। यहां आप टूर गाइड भी बुक कर सकते हैं। टिकट में बांध और यांग्ज़ी नदी एक्सप्लोर करने के साथ साथ, म्यूजियम देखने, दोपहर का खाना और बस की सुविधा भी दी जाती।

Exit mobile version