Site icon World's first weekly chronicle of development news

ड्रोन शो में समुद्र मंथन, अमृत कलश निकलने का भी दृश्य होगा

100 m in water. Below, 120 meters in the sky. Will keep an eye on height
ब्लिट्ज ब्यूरो

महाकुम्भ नगर। पहली बार महाकुम्भ 2025 में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए ड्रोन शो होगा। मेला क्षेत्र में संगम नोज पर अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा। 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुम्भ मेले की तैयारियां चरम दौर में हैं।
पर्यटन विभाग की ओर से फ्लोटिंग रेस्टोरेंट वाटर एक्टिविटी, हॉट एयर बैलून, लेजर लाइट शो जैसी गतिविधियां होंगी जबकि पहले सप्ताह से काली घाट, यमुना की लहरों पर म्यूजिकल फाउंटेन लेजर शो होगा। लोगों को एक अनोखा अनुभव होगा। वहीं, करीब दो हजार लाइटनिंग ड्रोन आपस में सिंक्रोनाइज होकर संगम नोज के आकाश पर अद्भुत रंग बिखेरेंगे। दृश्य धार्मिक और आध्यात्मिक भाव के होंगे। जिला पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह ने बताया कि महाकुम्भ की शुरुआत और समापन के अवसर पर संगम नोज पर ड्रोन शो होगा। लगभग दो हजार लाइटनिंग ड्रोन प्रयाग के महत्व और महाकुम्भ की पौराणिक कथाओं का प्रदर्शन करेंगे।
इसमें समुद्र मंथन और अमृत कलश निकलने के का प्रदर्शन होगा। साथ ही प्रयाग के धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व को भी दर्शाया जाएगा। प्रयागराज में स्थित प्राचीन मंदिरों का महात्म्य भी डोन शो के दौरान दिखाया जाएगा। इसे लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।

Exit mobile version