Site icon World's first weekly chronicle of development news

कोई वीवीआईपी प्रोटोकॉल नहीं होगा महाकुंभ में : योगी

There will be no VVIP protocol in Mahakumbh: Yogi
गुलशन वर्मा

प्रयागराज। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि महाकुम्भ के दुर्लभ संयोग के साक्षी बनने के लिए देश और दुनिया से श्रद्धालु आएंगे। संतों और श्रद्धालुओं के लिए स्नान की व्यवस्था में सभी लोग लगेंगे।

सीएम योगी ने महाकुंभ की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया और समीक्षा बैठक के बाद कहा है कि मुख्य स्नान पर्वों पर कोई वीवीआईपी प्रोटोकॉल लागू नहीं होगा।

सीएम ने कहा कि संतों के स्वागत और श्रद्धालुओं के अभिनंदन के लिए सरकार और मेला प्राधिकरण के स्तर पर पुष्प वर्षा की भी व्यवस्था रहेगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज मेला प्राधिकरण के आई ट्रिपल सी सभागार में समीक्षा बैठक के बाद कहा, मित्रों आज वर्ष का अंतिम दिन है। कल से एक जनवरी से नए साल की शुरुआत होने जा रही है।

सीएम ने कहा कि महाकुंभ के मद्देनजर मेला क्षेत्र का निरीक्षण और क्या प्रगति हुई है, मैं इसे देखने आया था। मेरा दायित्व है कि आपको महाकुंभ की तैयारियों से अवगत कराऊं। सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज शहर का कायाकल्प करने का कार्य लगभग पूरा हो गया है। शहर में 200 सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। टू लेन से फोरलेन, फोरलेन से 6 लेन बनाने का कार्य पूरा हो चुका है। 14 फ्लाई ओवर या रोड ओवर ब्रिज का निर्माण हो रहा है।

13 फ्लाई ओवर पूरे
प्रयागराज को जोड़ने वाले मार्गों पर पार्किंग की व्यवस्था पर सीएम योगी ने कहा कि 13 फ्लाई ओवर का निर्माण पूरा हो चुका है। रेलवे स्टेशन और बाहर होल्डिंग एरिया तैयार किया है। स्टेशन और उसके बाहर व्यवस्थाएं की गई हैं। रेलवे और जिला प्रशासन ने मिलकर काम किया है। मेला प्राधिकरण ने 5000 एकड़ क्षेत्रफल में प्रयागराज को जोड़ने वाले मार्गों पर संगम से 2 से 5 किलोमीटर की दूरी पर पार्किंग स्पेस चिन्हित करते हुए उन्हें सक्रिय कर दिया है। पार्किंग स्थल पर चौकी भी होगी; सुरक्षा की व्यवस्था होगी, पब्लिक एड्रेस सिस्टम की सभी कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी। पहली बार महाकुंभ मेले में 22 से बढ़ाकर 30 पांटून ब्रिज बनाए जा रहे हैं। 28 पांटून ब्रिज बनकर तैयार हैं जबकि अगले तीन-चार दिन में बनकर तैयार हो जाएंगे
सीएम योगी ने कहा कि 12 किलोमीटर का अस्थाई घाट तैयार किया जा रहा है। लगभग सभी घाट बनकर तैयार हैं, कुछ पक्के घाट बनाए जा रहे हैं। सभी स्नान घाटों को दो-तीन दिन में पूरा कर लिया जाएगा। अरैल पर बन रहा नया पक्के घाट दो-तीन दिन में बनकर तैयार हो जाएगा। चकर्ड प्लेट 530 किलोमीटर के दायरे में बिछाई जा चुकी है। इसी प्रकार से शुद्ध पेयजल लोगों को उपलब्ध हो सके। इसके लिए 450 सौ किलोमीटर की शुद्ध पेयजल की लाइन बिछाई गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा महाकुम्भ मेला एक आकार ले चुका है। मेले में अब तक 7000 से अधिक संस्थाएं आ चुकी हैं।

1.5 लाख से अधिक टेंट की व्यवस्था
सीएम योगी ने कहा कि डेढ़ लाख से अधिक टेंट की व्यवस्था मेला प्राधिकरण ने की है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुम्भ का यह कार्यक्रम युद्ध स्तर पर आगे बढ़ रहा है, लोगों में उत्साह है। देश और दुनिया प्रयागराज महाकुंभ में आने को उत्सुक है। यूपी और देश के सबसे बड़े आध्यात्मिक और धार्मिक समागम को अपनी आंखों से देखना चाहता है। सीएम ने कहा कि 144 वर्ष के बाद महाकुंभ का यह मुहूर्त आ रहा है। इस महा समागम का साक्षी देश है दुनिया बनना चाहती है। इसके लिए हर प्रकार की व्यवस्थाएं डबल इंजन की केंद्र प्रदेश की सरकार ने मिलकर की है।
मकर संक्रांति 14 जनवरी को पहले अमृत स्नान की पुलिस, प्रशासन और मेला प्राधिकरण ने मिलकर की तैयारी की है। जनवरी प्रथम सप्ताहांत तक संस्थाएं भी आ चुकी होंगी। महाकुम्भ मेले की तैयारी पूरी हो चुकी होगी।

सीएम योगी ने कहा कि 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा का पहला स्नान पर्व संपन्न होगा। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या का मुख्य स्नान पर्व होगा जिसमें सबसे ज्यादा भीड़ होने की उम्मीद है। मौनी अमावस्या में 6 से 8 करोड़ तक श्रद्धालु आएंगे। यह महाकुंभ का बड़ा आयोजन होगा और पवित्र मुहूर्त होगा। 3 फरवरी को बसंत पंचमी, 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा का स्नान होगा। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के साथ महाकुंभ का समापन होगा। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अप्रैल में बायो सीएनजी प्लांट का भी अनावरण और निरीक्षण किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐरावत घाट और संगम नोज पर बनाए गए स्नान घाट का निरीक्षण किया और गंगा में वोटिंग करते हुए महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लिया।

प्रकृति और परमात्मा की कृपा से सब कार्यक्रम सकुशल संपन्न होंगे
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रकृति और परमात्मा की कृपा से भगवान प्रयागराज की कृपा से द्वादश माधव की कृपा से गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की कृपा से सब कार्यक्रम सकुशल संपन्न होंगे। इस दृष्टि से मैंने गंगा पूजन किया है और अधिकारियों के साथ बैठक की है। इस पूरे आयोजन को पूरे भव्यता के साथ आयोजित करने का गौरव सरकार मेला प्राधिकरण और प्रयागराज वासियों को प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता और आतिथ्य सेवा का उदाहरण जो प्रयागराज वासियों ने 2019 के कुंभ में दिया है। उससे अच्छा अवसर इस बार उनके सामने आने जा रहा है। आतिथ्य सेवा के साथ ही स्वच्छता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रयागराज महाकुंभ 2025 होगा। सीएम योगी ने 2025 की महाकुंभ की मंगल कामनाएं प्रदेश वासियों को दी हैं।

Exit mobile version