Site icon World's first weekly chronicle of development news

मध्य प्रदेश पुलिस में ‘सिंघम’ बनेंगे थर्ड जेंडर

Third gender will play 'Singham' in Madhya Pradesh Police
ब्लिट्ज ब्यूरो

भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस में अब किन्नर भी भर्ती हो सकेंगे। गृह विभाग ने पुलिस भर्ती नियमों में संशोधन कर राजपत्र में सूचना जारी की है। इसके अनुसार थर्ड जेंडर को भी पुलिस भर्ती में मौका दिया जाएगा। इनको ओबीसी कैटेगरी में माना जाएगा।

अब तक जिन हाथों को समाज ने सिर्फ दुआएं देने या नेक मांगने के लिए देखा था, अब उन्हीं हाथों में कानून की रक्षा का डंडा और कमर पर पिस्टल सजी होगी। मध्य प्रदेश सरकार के नए नोटिफिकेशन ने थर्ड जेंडर के लिए पुलिस में कमांडेंट और सब-इंस्पेक्टर बनने का रास्ता साफ कर दिया है। यह बदलाव एक सामाजिक क्रांति है। अब थर्ड जेंडर के युवा न केवल आरक्षक बनेंगे, बल्कि योग्यता के दम पर ऊंचे पदों पर बैठकर अपराधियों के छक्के छुड़ाएंगे।

Exit mobile version