Site icon World's first weekly chronicle of development news

ऐसे बनेगा 60 किमी लंबा नया ग्रेटर बनारस

This is how the 60 km long new Greater Banaras will be built
ब्लिट्ज ब्यूरो

वाराणसी। ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर ग्रेटर बनारस नगर बसाया जाएगा। इसके लिए 60 किमी रिंग रोड के दायरे में 200-200 मीटर में निर्माण कार्य कराए जाएंगे। सड़क के दोनों तरफ 200-200 मीटर दायरे में अस्पताल, मॉल, होटल और स्कूल खुलेंगे। इसके लिए 1272 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। जमीन अधिग्रहण पर 6812 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत 1000 करोड़ रुपये ग्रेटर बनारस बसाने के लिए आवंटित किए गए हैं।
रिंग रोड के आस-पास होटल, कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स, आईटी इंडस्ट्रीज, ग्रीन एरिया आदि भी विकसित किए जाएंगे। इसके अलावा अस्पताल, स्कूल-कॉलेज, खेल मैदान और मॉल आदि का निर्माण भी होगा। रिंग रोड किनारे काशी में छह नई सिटी बसाई जाएंगी।
सेक्टोरल डेवलपमेंट और एकीकृत टाउनशिप योजना के तहत नई सिटी बसाने का खाका तैयार कर लिया गया है। इसके लिए 1272 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। जमीन अधिग्रहण पर 6812.93 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सिटी बसाने की जिम्मेदारी वीडीए और आवास विकास परिषद को दी गई है।
इस परियोजना से काशी के विकास को नई गति मिलेगी। बनारस के समग्र विकास के लिए रिंग रोड के आसपास सेक्टोरल डेवलपमेंट और एकीकृत टाउनशिप योजना के लिए सर्वे पूरा कर रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। इस परियोजना की कार्ययोजना शासन स्तर से ही मांगी गई है। इस योजना को अमल में लाने की जिम्मेदारी शासन स्तर से आवास विकास परिषद को सौंपी गई है। संयुक्त सर्वे के बाद एक रिपोर्ट तैयार होगी।
मढ़नी और गंजारी में टाउनशिप बसाने के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। रिंग रोड किनारे नई टाउनशिप बसाई जाएगी। यहां बसने वाले ग्रेटर बनारस में बाजार, मॉल, होटल ओर अस्पताल बनाए जाएंगे। इससे गांवों का विकास भी तेजी से होगा। लोगों को सुविधाएं मिलेंगी, साथ ही बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा। – पुर्ण बोरा, उपाध्यक्ष वीडीए

ये है योजना
ऐढ़े के निकट लालपुर में मेडिसिटी बनेगी। 200 एकड़ जमीन अधिग्रहण पर 1619.43 करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं।
संदहा के निकट सारनाथ में वैदिक सिटी बनाई जाएगी। इसका क्षेत्रफल 204 एकड़ रहेगा। जमीन लेने के लिए 1090.20 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
मढ़नी के निकट रिंग रोड-3 के पास विद्या निकेतन सिटी बसाई जाएगी। 207 एकड़ जमीन के लिए 496.80 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
गंजारी में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पास 208 एकड़ में स्पोर्ट्स सिटी बनेगी। जमीन अधिग्रहण पर 998.40 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
खेवसीपुर में रिंग रोड-2 के पास 208 एकड़ में वरुणा विहार सिटी बसाई जाएगी। जमीन के लिए 981.38 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
कोइराजपुर के हरहुआ चौराहे पर वर्ल्ड सिटी बनाई जाएगी। 245 एकड़ जमीन अधिग्रहण पर 1626.72 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

Exit mobile version