Site icon World's first weekly chronicle of development news

राजस्थान में धर्म परिवर्तन करने वालों की खैर नहीं

Those who convert to religion are not well off in Rajasthan
ब्लिट्ज ब्यूरो

जयपुर। राजस्थान में धर्मान्तरण को लेकर भजन लाल सरकार का बड़ा बयान सामने आया है। सरकार धर्म बदलवाने और उसमें सहयोग करने वालों को सख्त सजा दिलाने की तैयारी कर रही है। इसको लेकर कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने इसका खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि सरकार धर्म परिवर्तन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का मन बना चुकी है। इसके चलते विधि विभाग धर्म परिवर्तन के खिलाफ बिल के ड्राफ्ट को फाइनल करने में जुट गया है।

– बनने जा रहा नया कानून
– अगले विधानसभा सत्र में किया जाएगा पेश

राजस्थान में धर्म परिवर्तन की बढ़ती घटनाओं को लेकर कानून मंत्री ने चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि सरकार अगले विधानसभा सत्र में धर्म परिवर्तन के खिलाफ बिल लाएगी। इसके लिए विधि विभाग बिल का ड्राफ्ट तैयार कर रहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी जोर जबरदस्ती, पैसों का लाचल देखकर धर्म परिवर्तन करवाता है, तो यह गलत है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनके खिलाफ इस बिल में कड़ी सजा दिलाने के प्रावधान लाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसको लेकर उत्तराखंड सहित देश के अन्य राज्यों के धर्मांतरण विरोधी कानून का अध्ययन किया जा रहा है।

यूपीए सरकार ने दो बार बिल को नहीं दी थी मंजूरी
बता दें कि प्रदेश में साल 2006 और 2008 में धर्म स्वातंत्र्य बिल दो बार पास हुआ था, लेकिन तब केंद्र की यूपीए सरकार से इसे मंजूरी नहीं मिल पाई थी। पटेल ने कहा कि ताजा बिल में धर्म स्वातंत्र्य विधेयक-2008 के कई प्रावधानों को भी शामिल किया जाएगा। 2008 के धर्म स्वातंत्र्य बिल में कलेक्टर की मंजूरी के बिना धर्म बदलने पर रोक थी। बता दें कि भरतपुर समेत कई स्थानों पर लोगों को लालच देकर धर्म परिवर्तन की घटनाएं सामने आई हैं।

Exit mobile version