Site icon World's first weekly chronicle of development news

एक ही विमान से यात्रा, गर्मजोशी से मुलाकात

Traveling on the same plane, meeting warmly
ब्लिट्ज ब्यूरो

पेरिस। पेरिस पहुंचने पर पीएम मोदी का जिस तरह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने स्वागत किया, उसकी सर्वत्र तारीफ हो रही है। दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

मंगलवार को उन्होंने पेरिस में एआई एक्शन समिट में हिस्सा लिया। दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता भी हुई।

फ्रांस यात्रा के पहले दिन राष्ट्रपति मैक्रों ने पीएम मोदी को रात्रिभोज में बुलाया था। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच लंबी बातचीत हुई। यह सौहार्द अगले दिन एआई एक्शन शिखर सम्मेलन में जारी रहा, जहां भारत और फ्रांस ने शिखर सम्मेलन की सह-मेजबानी की।

Traveling on the same plane, meeting warmly

एआई समिट के बाद दोनों नेताओं ने एक ही विमान से मार्सिले तक की यात्रा की। पीएम मोदी ने मार्सिले पहुंचे के बाद एक्स पर लिखा, ‘मैं मार्सिले में उतर गया हूं। भारत की आजादी की चाह में इस शहर का खास महत्व है। यहीं पर महान वीर सावरकर ने साहस की गाथा लिखी थी। मैं मार्सिले के लोगों और उस वक्त के फ्रांसीसी कार्यकर्ताओं का आभार जताना भी चाहता हूं, जिन्होंने ये मांग की कि उन्हें ब्रिटिश हिरासत में नहीं सौंपा जाए। वीर सावरकर की वीरता पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी!’

Exit mobile version