Site icon World's first weekly chronicle of development news

ट्रक चालक की बेटी का इंडोनेशिया में डंका

Truck driver's daughter stabbed in Indonesia
ब्लिट्ज ब्यूरो

वैशाली। वैशाली जिले के महुआ प्रखंड के रजौली गांव के रहने वाले ट्रक चालक भूषण कुमार राय की पुत्री स्वीटी कुमारी ने इंडोनेशिया में फ्रेंच बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया।

इसके बाद घर में खुशी का माहौल रहा। अब उस खुशी को दोगुना कर दिया बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर ने। राज्यपाल ने वैशाली की बेटी को अपने आवास पर बुलाकर सम्मानित किया।

बता दें कि स्वीटी के घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं। स्वीटी के पिता एक ट्रक चालक हैं और इसी से अपने घर परिवार को चलाते हैं। स्वीटी के पिता नहीं चाहते थे कि वह खेल कूद में ज्यादा व्यस्त रहे। वह चाहते थे कि स्वीटी पढ़ लिखकर कोई अच्छी सी जॉब करें लेकिन स्वीटी का पढ़ाई में मन नहीं लगता था। खेलकूद पर वह ज्यादा ध्यान देती थी जिसके बाद स्वीटी जिद करने लगी तब पिता ने कुछ पैसे उधार लेकर उसका एडमिशन मुजफ्फरपुर बॉक्सिंग क्लब में करा दिया। इसके बाद स्वीटी पढ़ाई के अलावा बॉक्सिंग में ही काफी मेहनत करने लगी और दिन पर दिन जिला स्तरीय से लेकर राज्य स्तरीय तक का मेडल जीता।

स्वीटी को इंडोनेशिया में फ्रेंच बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला जिसके बाद उसने इंडोनेशिया में भारत का परचम लहराया और सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया। स्वीटी कुमारी बताती हैं कि हमने अपनी जिंदगी में काफी संघर्ष किया। हमने पिता और कोच के आशीर्वाद से इस मुकाम को हासिल किया है। हमने इंडोनेशिया में फ्रेंच बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया। उस वक्त हमारे घर में काफी खुशी का माहौल था। आज दूसरी खुशी तब मिली जब बिहार के राज्यपाल ने हमें अपने आवास पर बुलाकर सम्मानित किया। इस अवसर को हम कभी भूल नहीं सकते और इसके लिए हम अपने पिता और कोच को धन्यवाद देते हैं कि वह हमारे संघर्ष भरी जिंदगी में हमारे साथ रहे।

Exit mobile version